बस की टक्कर से ट्राली समेत ट्रैक्टर पलटा, 20 श्रद्धालु घायल

जागरण संवाददाता उरई डकोर थाना क्षेत्र में उरई-राठ मार्ग पर सोमवार की शाम ट्रैक्टर में एक बस ने टक्कर मार दी। जिससे ट्राली समेत ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 25 लोग सवार थे। जो मध्य प्रदेश के रतनगढ़ देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:54 PM (IST)
बस की टक्कर से ट्राली समेत ट्रैक्टर पलटा, 20  श्रद्धालु घायल
बस की टक्कर से ट्राली समेत ट्रैक्टर पलटा, 20 श्रद्धालु घायल

जागरण संवाददाता, उरई : डकोर थाना क्षेत्र में उरई-राठ मार्ग पर सोमवार की शाम ट्रैक्टर में एक बस ने टक्कर मार दी। जिससे ट्राली समेत ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 25 लोग सवार थे। जो मध्य प्रदेश के रतनगढ़ देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जाती है।

बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के ग्राम बिरहट से करीब 25 लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर मध्य प्रदेश में स्थित रतनगढ़ देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन के बाद सभी लोग लौट रहे थे। शाम साढ़े पांच बजे के आसपास जैसे ही ट्रैक्टर मुहाना के पास पहुंचा। बस से उसकी टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्राली समेत अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राली में ज्यादातर महिलाएं सवार थीं। सभी ट्राली के नीचे दब गईं। जिससे वहां चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। घायलों को ट्रैक्टर ट्राली से बाहर निकाल। हादसे की सूचना मिलते ही डकोर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन एंबुलेंसों व निजी वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के उपचार के लिए तीन डॉक्टर लगाए गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जाती है। उनको उपचार के लिए मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया जा रहा है। हादसा किसकी गलती से हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। जिला अस्पताल में एक साथ 20 घायल आने से अस्पताल में भी अफरातफरी के हालात रहे। हादसे में घायल हुए लोगों की सूची

1-जय प्रकाश निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

2-जय कुमारी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

3-कैलाशी देवी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

4-ममता देवी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

5- गिरजा रानी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

6- जनक दुलारी निवासी बड़गर थाना चिकासी, हमीरपुर

7-कटोरी निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

8-ज्ञान देवी निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

9- देवकुंवर निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

10- मनी निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

11-लक्ष्मी देवी निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

12- ब्रह्मा रानी निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

13-हीरा देवी निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

14-माया रानी निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

15-बलवान निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

16-देवकुमा निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर

17-पीयूष निवासी ग्राम बिरहट थाना चिकासी, हमीरपुर कोट

दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रैक्टर कब्जे में कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

संतोष कुमार, सीओ सिटी

chat bot
आपका साथी