अधिकारियों की खींचतान में लाखों का शौचालय व वाटर कूलर शोपीस

की सप्लाई ही नहीं है। चेयरमैन का कहना है कि अस्प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 10:29 PM (IST)
अधिकारियों की खींचतान में लाखों का शौचालय व वाटर कूलर शोपीस
अधिकारियों की खींचतान में लाखों का शौचालय व वाटर कूलर शोपीस

संवाद सूत्र, रामपुरा : अधिकारियों की खींचतान में सामुदायिक शौचालय और ठंडे पानी की मशीन में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। नतीजतन लाखों की लागत से बना शौचालय और वाटर कूलर शोपीस बने हुए हैं। वहीं लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा। चेयरमैन का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने पानी की आपूर्ति बंद कर दी है, जबकि सीएचसी प्रभारी कहते हैं कि पहले पाइप लाइन बिछवाई जाए, उसके बाद आपूर्ति शुरू हो सकेगी।

नगर पंचायत ने पिछले साल अस्पताल परिसर के पास स्वच्छ भारत मिशन के तहत नौ लाख रुपये से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था। जिससे मरीजों व उनके स्वजनों को शौच के लिए भटकना ना पड़े। वहीं एक लाख से वाटर कूलर लगवाया था। यहां पानी की व्यवस्था वैकल्पिक की गई थी। प्लास्टिक के पाइप बिछवा दिए गए थे। कुछ दिनों तक ही लोगों को सुविधा का लाभ मिला। बाद में अस्पताल प्रशासन ने पानी की आपूर्ति बंद कर दी। नगर पंचायत के पास आय का कोई विशेष साधन नहीं है। शौचालय में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी थी। जिससे मोहल्ले के व बाहर से आने वाले लोगों को कोई तकलीफ न हो। सीएचसी प्रभारी से पानी की सप्लाई को बहाल करने को कहा गया मगर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से लोग परेशान हो रहे हैं। पानी नहीं होने से लोग गंदगी कर जाते हैं, इसलिए ताला डलवा दिया गया।

- शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन, नगर पंचायत

पाइप लाइन नहीं बिछवाए जाने की वजह से सप्लाई बंद की गई है। चेयरमैन शौचालय की चाभी भिजवा दें, पाइप लाइन डलवानी पड़ेगी।

- डॉ. अमित कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी

chat bot
आपका साथी