एसिड का काम करने वाले दुकानदारों पर कसा शिकंजा

- कई दुकानदारों को थाने पकड़ लाई पुलिस - इस्तेमाल किए जाने वाले एसिड के बारे में की पूछ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 11:02 PM (IST)
एसिड का काम करने वाले दुकानदारों पर कसा शिकंजा
एसिड का काम करने वाले दुकानदारों पर कसा शिकंजा

- कई दुकानदारों को थाने पकड़ लाई पुलिस

- इस्तेमाल किए जाने वाले एसिड के बारे में की पूछताछ संवाद सहयोगी, कोंच : बीते दिनों नगर में घटी एसिड कांड की घटना के बाद अब पुलिस ने एसिड इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर अपना शिकंजा कसते हुए उनसे पूछताछ शुरु की है। हालांकि इस दौरान पुलिस व्यापारियों का विरोध भी झेलना पड़ा और पूछताछ के लिए लाए गए दुकानदारों को छोड़ना पड़ा।

बीती 21 अक्टूबर को युवती पर एसिड डालकर घायल कर देने वाली घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है। सोमवार को पुलिस ने दलबल के साथ बैट्री एवं सुनारी का काम करने वाले कई दुकानदारों के यहां छापा मारा। पुलिस ने उनसे उस एसिड के बारे में पूछताछ की जिसका इस्तेमाल वह बैट्री एवं सोना चांदी गलाने में किया करते हैं। उनके पास एसिड कहां से आया इस बारे में पुलिस ने दुकानदारों से पूछताछ की। दुकानदार यह नहीं बता पाए कि एसिड उन्होंने कहां से और किस व्यापारी से खरीदा। पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध व्यापारियों ने किया और पूछताछ के लिए थाने लाए गए। दुकानदारों के बचाव में वह थाने पहुंच गए। जहां पुलिस ने उनसे उस व्यापारी का नाम बताने को कहा जिससे उन्होंने एसिड खरीदा। प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि ़िफलहाल जांच जारी है। वर्तमान में एसिड बेचने वाला कोई व्यापारी उनके क्षेत्र में पंजीकृत नहीं है। जिन दुकानों पर छापा मारा गया है वहां सिर्फ जरूरत के हिसाब का एसिड मिला है। जिसकी मात्रा बहुत ही कम है और जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी