मौरंग लदे ओवरलोडेड तीन ट्रक पकड़े

संवाद सहयोगी जालौन ओवरलोड ट्रकों के संचालन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:40 PM (IST)
मौरंग लदे ओवरलोडेड तीन ट्रक पकड़े
मौरंग लदे ओवरलोडेड तीन ट्रक पकड़े

संवाद सहयोगी, जालौन : ओवरलोड ट्रकों के संचालन को रोकने के लिए मंगलवार की रात में चेकिग अभियान चलाया गया। एसडीएम व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने तीन ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर कोतवाली में खड़ा करा दिया।

नगर से लगातार ओवरलोड ट्रकों का संचालन हो रहा है। दिन के उजाले व रात के अंधेरे में ओवरलोड ट्रक निकल रहे हैं। मंगलवार की रात को कोंच चौराहे से होकर निकल रहे मौरंग से लदे तीन ओवरलोड ट्रकों को एसडीएम गुलाब सिंह ने पकड़वाकर कोतवाली में खड़ा कराया है। सूचना के बाद खनिज विभाग के प्रवर्तन दल के लिपिक दिलीप राजभर ने ओवरलोड ट्रकों का वजन कराकर कोतवाली में मामला पंजीकृत कराया है। एसडीएम ने बताया कि ओवरलोडिग किसी भी हालत में नहीं होने दी जाएगी। इससे न सिर्फ राजस्व का नुकसान होता है बल्कि सड़कों को भी क्षति पहुंचती है। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी