खाद्यान्न वितरण लापरवाही में तीन कोटे की दुकानें निरस्त

संवाद सहयोगी जालौन कोरोना काल में निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने के मामले मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 06:30 PM (IST)
खाद्यान्न वितरण लापरवाही में तीन कोटे की दुकानें निरस्त
खाद्यान्न वितरण लापरवाही में तीन कोटे की दुकानें निरस्त

संवाद सहयोगी, जालौन : कोरोना काल में निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने के मामले में एसडीएम ने तीन राशन की दुकानों को निरस्त कर दिया है।

एसडीएम गुलाब सिंह से रिनियां निवासी आकांक्षा, सुरेंद्र, राजकुमारी सहित कई ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि कोटेदार सत्यनारायण पाठक राशनकार्ड धारकों से अभद्र व्यवहार करते हैं तथा निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य लेते हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि कोरोना काल में सितंबर माह में निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की है। इसी तरह मड़ोरा के ग्रामीण लौंगश्री, शांति देवी, प्रियंका, बुद्धश्री ने शिकायत की थी कि कोटेदार लवकुश ने निश्शुल्क चना का वितरण नहीं किया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच एआरओ अनमोल सिंह ने की। मौके पर जाकर की गई जांच में ग्रामीण के आरोप सही पाए गए। जिस पर एआरओ की रिपोर्ट पर एसडीएम ने रिनियां व मड़ोरा की सरकारी खाद्यान्न की दुकानों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। जबकि हीरापुरा के कोटेदार अखिलेश कुमार ने 13 मई 20 से 11 जून 20 तक चिकित्सकीय अवकाश लिया था। चिकित्सकीय अवकाश के बाद बार बार मांगने के बाद स्वस्थ प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया। प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने व दुकान के संचालन के प्रति इच्छुक न होने पर दुकान को निरस्त कर दिया है।

chat bot
आपका साथी