पौने तीन लाख उपभोक्ताओं पर महंगे सिलिडरों की चोट

जागरण संवाददाता उरई रसोई गैस जलाना अब आम नागरिकों को भारी पड़ने लगा है। दिसंबर माह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 07:09 PM (IST)
पौने तीन लाख उपभोक्ताओं पर महंगे सिलिडरों की चोट
पौने तीन लाख उपभोक्ताओं पर महंगे सिलिडरों की चोट

जागरण संवाददाता, उरई : रसोई गैस जलाना अब आम नागरिकों को भारी पड़ने लगा है। दिसंबर माह में उपभोक्ताओं की जेब सीधे ढीली हुई थी। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक माह में दो बार कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 15 दिसंबर को दूसर बार सीधे 50 रुपये बढ़ गए। इससे 731 रुपये पहुंच गया था। वहीं 30 जनवरी को 50 रुपये बढ़ाने से गैस का दाम 781 रुपये हो गया था। लेकिन बुधवार एक बार 50 रुपये की बढ़ोतरी से गैस के दाम अब 831 रुपये पहुंचने से 2 लाख 75 हजार उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमतों में भी करीब 36 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब इसकी कीमत 1508 रुपये हो गई। शहर में कई जगह उपभोक्ताओं को महंगे दाम में गैस सिलिडर मिला है। कीमत को लेकर उपभोक्ताओं की डिलीवरी कर्मचारी से बहस भी हुई, लेकिन बाद में उपभोक्ताओं को पता चला कि इस महीने फिर कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है।

गृहणियों का दर्द :

सिलिडर के दाम 14 दिनों में 100 रुपये की बढ़ोतरी हो दिसंबर माह में पहले ही हो चुकी थी। वहीं 30 जनवरी को गैस के दाम में वृद्धि करने के बाद बुधवार को 50 रुपये और बढ़ाने से घर का बजट गड़बड़ होने लगा है। यही हाल रहा तो आगे और परेशानी उठानी पड़ेगी।

शालिनी पुरवार, पटेल नगर

गैस के दाम इस कदर बढ़ाए जा रहे है कि लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। फिर भी लगातार वृद्धि कर दी जा रही है। 831 रुपये में गैस लेने के लिए अब काफी दिक्कत उड़ानी पड़ रही है।

नीलम, गणेशगंज

सात माह के दामों पर एक नजर

माह - रुपये

जुलाई - 632.50

अगस्त - 632.50

सितंबर - 631

अक्टूबर - 631

नवंबर - 631

एक माह में बढ़े दाम

2 दिसंबर को 50 रुपये बढ़े

15 दिसंबर को 50 रुपये बढ़े

30 जनवरी को 50 रुपये बढ़े

17 फरवरी को फिर 50 रुपये बढ़ गए।

आम नागरिकों को परेशान न होना पड़े। इसके लिए 35 गैस एजेंसी स्थापित हो चुकी है। जिनके द्वारा लोगों के घरों तक गैस सिलिडर को पहुंचाया जा रहा है।

- अनूप तिवारी, जिला आपूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी