दो घरों से हजारों का माल पार, घंटों नहीं पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र, कदौरा : चोरी का वारदातों को लेकर पुलिस कितनी संजीदा है, इसका उदाहरण सोमवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 07:06 PM (IST)
दो घरों से हजारों का माल पार, घंटों नहीं पहुंची पुलिस
दो घरों से हजारों का माल पार, घंटों नहीं पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र, कदौरा : चोरी का वारदातों को लेकर पुलिस कितनी संजीदा है, इसका उदाहरण सोमवार को देखने को मिला। कदौरा थाना क्षेत्र के खुटमिली गांव में चोरों ने दो घरों से हजारों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद भी पुलिस ने घंटों बाद तक घटनास्थल पर पहुंचने की जरूरत नहीं समझी। बाद में पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

बताते चलें कि बीते कई दिनों से जिले में चोरों का कहर जारी है। आए-दिन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। कई वारदातें पुलिस रिकार्ड में दर्ज ही नहीं की जा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार रात चोरों ने खुटमिली गांव में धावा बोला। हरीप्रसाद कुशवाहा पुत्र मुल्लू और रामखिलावन पुत्र रामसेवक के घर को निशाना बनाया। खास बात यह रही कि चोर दोनों घरों से जेवरात और नकदी समेट ले गए और सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी। दोनों घरों से चोर तीन हजार रुपये नकद, चार सोने के कंगन, पायल, माथे की ¨बदिया, बिछिया और तोड़िया समेत लगभग एक लाख का माल समेट ले गए। परिजन जब सुबह सोकर उठे तो कमरे में बिखरा सामान देखा, जिसके बाद सिर पकड़कर बैठ गए। खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। घंटों बाद तक पुलिस ने मौके पर पहुंचना जरूरी नहीं समझा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की इसी कार्यशैली के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। इधर, पुलिस का हर घटना के बाद की तरह कहना है कि जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी