सामूहिक ताजिया व गणेश पंडाल लगाने पर रहेगी रोक

-कोतवाली में शांति समिति के बैठक में बताई सरकारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 06:13 AM (IST)
सामूहिक ताजिया व गणेश पंडाल लगाने पर रहेगी रोक
सामूहिक ताजिया व गणेश पंडाल लगाने पर रहेगी रोक

जागरण संवाददाता, उरई : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को शारीरिक दूरी बनाकर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत सार्वजनिक समारोहों के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है। ऐसे में मोहर्रम व गणेश महोत्सव व दुर्गा पूजा जैसे समारोहों पर भी इस गाइडलाइन को लागू किया गया है। इसी को लेकर बुधवार को कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई।

सीओ सिटी संतोष कुमार ने स्पष्ट किया कि मोहर्रम पर इस बार जुलूस निकालने की अनुमति है कि नहीं इसको लेकर अभी शासन से कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सामूहिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी। ताजिया का साइज छोटा बनाया जाए। जिससे कि भीड़ जमा होने की संभावना न रहे। सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। यही आदेश गणेश उत्सव के लिए भी है। कहीं पर भी पांडाल नहीं सजेंगे। लोग घरों में यदि गणेश प्रतिमा रखते हैं तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने ताजियादारों से अपील की शासन के आदेशों का पालन करते हुए मुहर्रम मनाएं। प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कमी नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी