ग्रामीण सड़कों की कायाकल्प का बजट में हो प्राविधान

संवाद सूत्र महेबा इस समय आगामी बजट को लेकर हर कोई आशान्वित है। लोगों की अपेक्षाएं भले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:17 PM (IST)
ग्रामीण सड़कों की कायाकल्प का बजट में हो प्राविधान
ग्रामीण सड़कों की कायाकल्प का बजट में हो प्राविधान

संवाद सूत्र, महेबा : इस समय आगामी बजट को लेकर हर कोई आशान्वित है। लोगों की अपेक्षाएं भले ही अलग हों लेकिन सभी विकास चाहते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में उखड़े पड़े संपर्क मार्ग, मार्गों की कई वर्षों से कायाकल्प नहीं की गई है। बजट को लेकर लोगों को उम्मीद है कि इस बजट में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अलावा ग्रामीण सड़कों के सुधार के लिए बजट में व्यवस्था होगी। जिससे कई गांव के हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। ग्रामीण सड़कों के दुरुस्त हो जाने से गांव के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान हो जाएंगे। सरलता से अपने उत्पादन को बाहर ले जाकर बेच सकते हैं। अभी उखड़ी पड़ी सड़कों की वजह से आवागमन बाधित रहता है जिससे व्यवसाय भी प्रभावित है।

समस्याएं :

ग्रामीण संपर्क मार्ग उखड़े पड़े होने की वजह से होते परेशान।

गांव में तैयार किए जा रहे उत्पादों को शहरों तक ले जाने में छूट जाता पसीना

गंभीर बीमारी के समय दुर्दशाग्रस्त संपर्क मार्ग घातक साबित होते हैं।

आए दिन गिरकर लोग घायल हो जाते हैं पर मजबूर हैं।

अपेक्षाएं :

बजट में सभी ग्रामीण सड़कों की कायाकल्प का प्रावधान किया जाना चाहिए।

गड्ढा मुक्त की जगह पूरी तरह सुधार किया जाना चाहिए।

ग्रामीण सड़कें अगर सही हो जाएंगीं तो व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

शिक्षा के लिए आसानी से छात्र शहरों तक जा सकेंगे।

बोले ग्रामीण

ग्रामीण क्षेत्र की उखड़ी सड़कों का कई सालों से कायाकल्प नहीं किया गया है। बजट में संपर्क मार्गों को दुरुस्त किए जाने की व्यवस्था होनी चाहिए।

अमर सिंह, दमरास गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने में पसीना छूट जाता है। जो लोग साइकिल से दूध बेचने जाते हैं उनका दूध देर से पहुंचने में अच्छी आमदनी नहीं कर पाते हैं।

करण सिंह, मलथुआ

ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए संपर्क मार्गों का दुरुस्तीकरण किया जाना बहुत जरूरी है। आगामी बजट में इसका प्राविधान किया जाना चाहिए।

सत्तर सिंह, सरैनी

chat bot
आपका साथी