खाद का न हो संकट, भंडारण में दिखाई जा रही तेजी

जागरण संवाददाता उरई रबी की बोआई शुरू होने व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:09 AM (IST)
खाद का न हो संकट, भंडारण में दिखाई जा रही तेजी
खाद का न हो संकट, भंडारण में दिखाई जा रही तेजी

जागरण संवाददाता, उरई : रबी की बोआई शुरू होने वाली है। किसान खेतों में पलेवा कर तैयारी में लगे हुए हैं। दूसरी ओर सहकारिता विभाग भी खाद की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर कवायद में जुट गया है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि किसी भी हालत में खाद की कमी नहीं होगी।

खरीफ की फसल के समय कई दिनों तक किसानों को खाद के संकट से जूझना पड़ा था। समितियों में मारामारी मची थी। जिससे जिला प्रशासन को सख्त रवैया अपनाते हुए छापेमारी करानी पड़ी। रबी की फसल में ऐसी स्थिति से रूबरू न होना पड़े इसके लिए सहकारिता विभाग कवायद तेज कर चुका है। सहायक निबंधक सहकारिता प्रेमचंद का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है। अभी स्टाक में खाद काफी उपलब्ध है। खाद मंगाई जा रही है।

--------------------------------------------

एक रैक डीएपी आएगी जल्दी

सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि 2665 मीट्रिक टन डीएपी की रैक की डिमांड भेजी गई है। तीन चार दिनों में रैक आ जाएगी। जिले में उर्वरक का लक्ष्य

यूरिया - 27374 मीट्रिक टन

डीएपी - 14922 मीट्रिक टन

एनपीके - 14 मीट्रिक टन

वर्तमान उपलब्धता

यूरिया - 4661 मीट्रिक टन

डीएपी - 10,028 मीट्रिक टन

एनपीके - 37 मीट्रिक टन

chat bot
आपका साथी