रामपुरा में सराफ के घर से बीस लाख की चोरी

संवादसूत्र, रामपुरा (उरई) : रामपुरा थाना क्षेत्र में सराफ के घर से चोर करीब बीस लाख रुपये क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Mar 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 11 Mar 2018 11:10 PM (IST)
रामपुरा में सराफ के घर से बीस लाख की चोरी
रामपुरा में सराफ के घर से बीस लाख की चोरी

संवादसूत्र, रामपुरा (उरई) : रामपुरा थाना क्षेत्र में सराफ के घर से चोर करीब बीस लाख रुपये का माल समेट ले गए। गृहस्वामी भाई की शादी में कालपी गए थे। ताला बंद घर में छत के रास्ते दाखिल हुए चोरों ने गैस कटर से कुंडी और ताले काट वारदात को अंजाम दे डाला। पांच दिन बाद परिवार के लौटने पर रविवार देर रात घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। घटना किस दिन हुई, इसका पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी है।

मूलरूप से कालपी निवासी वीरेंद्र ¨सह करीब 15 वर्ष पूर्व कस्बा रामपुरा में अपनी ससुराल में बस गए थे। मार्केट में ही उनकी सराफा दुकान है। सात मार्च को कालपी में उनके भाई की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए पत्नी व दो बच्चों को लेकर गए थे। घर में ताला बंद थे। किसी अनहोनी से बचने को मार्केट की दुकान में रखे जेवरात व नकदी भी घर में सुरक्षित समझकर रख दी थी। पांच दिन बाद रविवार रात लौटे, मेनगेट का ताला खोल जैसे ही अंदर घुसे तो हालत देख सन्न रह गए। अंदर के कमरों के ताले व कुंडी गैस कटर से काट दी गई थी। कमरों में रखी आलमारी का लॉक टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। घर का कीमती सामान गायब था। हर कमरे की कुंडी व ताले को कटर से काट दिया गया था। गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी तो कोतवाल लखन ¨सह यादव टीम के साथ पहुंचे। जांच में पता चला कि चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे। चोरों ने बंद घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाते हुए हर बक्से और आलमारी को तोड़ सामान समेट लिया था। कोतवाल का कहना है कि वीरेंद्र अभी यह बता पाने की स्थिति में नहीं हैं कि कितने जेवरात और नकदी गई है। अनुमान है कि लगभग बीस लाख का माल चोरी हुआ है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी कस्बे के दो घरों में कुंडी काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।

chat bot
आपका साथी