मशीनों से कराया काम, प्रधान व मजदूरों ने किया विरोध

संवाद सूत्र कदौरा विकास खंड की ग्राम पंचायत सौंधी में मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों से हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:33 PM (IST)
मशीनों से कराया काम, प्रधान व मजदूरों ने किया विरोध
मशीनों से कराया काम, प्रधान व मजदूरों ने किया विरोध

संवाद सूत्र, कदौरा : विकास खंड की ग्राम पंचायत सौंधी में मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों से होने वाले कार्य को ट्रैक्टर और मशीनों से रातों रात करा दिया। प्रधान व मजदूरों ने ब्लाक के कर्मचारियों के खिलाफ एसडीएम को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की।

ग्राम पंचायत सौंधी का मजरा बाकरपुर और वीरसिंह नगर के बीच कब्रिस्तान होते हुए दो से ढाई किमी का एक जलरोक बांध प्रस्तावित था। जो पांच लाख रुपये से बननी थी। जिसमें मनरेगा मजदूरों से काम कराया जाना था। ग्राम सचिव, रोजगार सेवक व पंचायत मित्र तथा अवर अभियंता की मिलीभगत से यह मार्ग का निर्माण मजदूरों से न करवाकर ट्रैक्टर तथा मशीनों के द्वारा रातों रात पूर्ण करवा दिया गया। ग्राम प्रधान विजय किशोर मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया तो दबंगों ने ग्राम प्रधान तथा मजदूरों को असलहों के दम पर वहां से दौड़ा दिया। इससे क्षुब्ध ग्राम प्रधान विजय किशोर, मजदूर राजकुमार, रघुवीर, बृजेंद्र कुमार, गयावती, अर्चना, राममोहन, सोबरन, लाखन, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मान सिंह, लक्ष्मीकांत, पुल्ली, बलबीर, जयप्रकाश, होरी लाल ने एसडीएम कौशल कुमार के यहां पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि वह लोग काम मांग रहे हैं तो काम नहीं दिया जा रहा है और हमारे हक पर डाका डालकर दबंग मशीनों और ट्रैक्टर से कार्य को करवा रहे हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। एसडीएम कौशल कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है और अगर कोई शिकायत आती है तो उसकी पूरी जांच होगी। बीडीओ अश्विनी कुमार सिंह का कहना है कि जानकारी नहीं है जानकारी कर जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी