जयपुर से किशोरी को लेने आई महिला को थाने में बैठाया

संवाद सहयोगी जालौन जयपुर की महिला ने नगर की किशोरी के साथ फेसबुक पर दोस्ती की। इसके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 08:29 PM (IST)
जयपुर से किशोरी को लेने आई महिला को थाने में बैठाया
जयपुर से किशोरी को लेने आई महिला को थाने में बैठाया

संवाद सहयोगी, जालौन : जयपुर की महिला ने नगर की किशोरी के साथ फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद वह उसे अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंच गई। घरवालों के विरोध करने पर मामला बिगड़ गया और पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। किशोरी के स्वजन ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस दोनों पक्षों से बात कर मामले की जांच कर रही है।

लगभग 8 माह पूर्व जयपुर की एक महिला ने फेसबुक पर नगर की एक किशोरी के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर ली। दोनों की फेसबुक पर चैटिग होने लगी। दोस्ती बढ़ी तो मोबाइल नंबर का भी आदान प्रदान हो गया। फेसबुक के साथ ही दोनों मोबाइल पर भी घंटों बतियाने लगी। शुरू में तो घरवालों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जब बातचीत अधिक बढ़ने लगी तो परिजनों ने टोकाटाकी शुरू कर दी। इससे किशोरी को चिढ़ होने लगी। जब उसने इस बारे में महिला को बताया तो महिला उसे अपने साथ ले जाने के लिए बुधवार की सुबह जयपुर से आकर उसके घर पहुंच गई। जब घरवालों ने दूसरे समुदाय की महिला को घर आया देखा तो उन्होंने बेटी को उसके साथ जाने से रोकने का प्रयास किया। फिर भी बेटी उसी के साथ जाने की जिद करने लगी। मामला संभलता न देख घरवालों ने इसकी सूचना यूपी 112 को दी। पुलिस किशोरी और महिला को कोतवाली ले आई। कोतवाली में भी घंटों वार्ता का दौर चलता रहा। इसके बाद भी किशोरी उसी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। महिला के साथ लगभग 10-12 साल की उम्र के दो बच्चे भी थे। पुलिस ने जब महिला के बैग की तलाशी ली तो उसमें अंतर्वस्त्रों के साथ ही सिगरेट व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं। किशोरी के पिता ने महिला पर पुत्री को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दे दी है। कोतवाल रमेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर मिली है। महिला और किशोरी दोनों से पूछताछ चल रही है। तहरीर और पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी