अंचल में भी आन-बान-शान से फहराया तिरंगा

जागरण टीम उरई 72वॉ गणतंत्र दिवस पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ हष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:42 PM (IST)
अंचल में भी आन-बान-शान से फहराया तिरंगा
अंचल में भी आन-बान-शान से फहराया तिरंगा

जागरण टीम, उरई : 72वॉ गणतंत्र दिवस पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। सरकारी भवनों, विद्यालयों में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रभक्ति के गीतों से सुबह से शाम तक देशभक्ति का माहौल बना रहा।

कोंच तहसील कार्यालय पर एसडीएम अशोक कुमार, कोतवाली में सीओ राहुल पांडेय, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, सूरज ज्ञान महाविद्यालय,सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल, एबेनेजर पब्लिक स्कूल एसटीके बालिका इंटर कॉलेज,कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में झंडारोहण किया गया। महेबा में विकास खंड कार्यालय पर बीडीओ अश्वनी कुमार सिंह, ग्राम पंचायत के पिपरौंधा में ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र कुमार, सधारा में ग्राम विकास अधिकारी रामबरन सिंह, भगौरा में सुरेश चंद्र, न्यामतपुर में रीतेश सिंह, मंगरोल में संदीप गुप्ता, सुरेंद्र सिंह बालिका विद्यालय महेवा में प्रधानाचार्य राजबहादुर, मदारी सिंह गुलजारी सिंह इंटर कॉलेज, जेंटर सिंह, चौधरी शंकर सिंह इंटर कॉलेज दमरास में प्रधानाचार्य अंगद सिंह ने ध्वजारोहण किया। रामपुरा में नगर पंचायत के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर सर्दी से बचाव के लिए चौकीदारों को कंबल भेंट किए। जालौन तहसील कार्यालय में एसडीएम गुलाब सिंह, झंडा चौराहे पर चेयरमैन गिरीश कुमार गुप्ता ने झंडारोहण किया। कालपी तहसील परिसर में एसडीएम जयेंद्र कुमार, तहसीलदार शशिविद द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। माधौगढ़ तहसील में एसडीएम शालिकराम, क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। तिरंगा यात्रा में युवाओं ने दिखाया जोश

जागरण संवाददाता, उरई: गणतंत्र दिवस पर अभय गौर यूथ बिग्रेड द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया।

युवाओं ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के रामनगर अजनारी रोड से तिरंगा यात्रा निकाली। जिसका नेतृत्व अभय गौर ने किया। यह तिरंगा यात्रा शहर के शहीद भगत सिंह चौराहे से माहिल तालाब, घंटाघर होते हुए आंबेडकर चौराहा के अलावा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की। यात्रा में बज रहे राष्ट्रगीतों पर युवा जमकर थिरके। इस मौके पर वैभव गौर, प्रिस त्रिपाठी, अभिषेक पटेल, बसंत, योगेश पाल, अर्पित ठाकुर, अर्विल गुप्ता, अभि पंडित, सोनू गौर, विनीत त्रिपाठी, अभि तिवारी, मुकुल ठाकुर सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी