सुंदरीकरण के बाद बदहाल हुआ तालाब

संवाद सहयोगी माधौगढ़ सरकार जल संरक्षण के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:01 AM (IST)
सुंदरीकरण के बाद बदहाल हुआ तालाब
सुंदरीकरण के बाद बदहाल हुआ तालाब

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : सरकार जल संरक्षण के लिए प्रयास करने में लगी हुई, लेकिन अधिकारियों की बेपरवाही की वजह से शासन की मंशा फलीभूत नहीं हो पा रही है। सुरावली गांव का बदहाल तालाब इसी का उदाहरण है।

विकास खंड के ग्राम बड़ी सुरावली में 2010 में एक एकड़ 30 डिस्मिल में आदर्श तालाब बनाया गया था। तालाब के आसपास पेड़ पौधे भी लगाए गए थे और पौधों में ट्री गार्ड भी लगाए गये थे। अब तालाब अनदेखी की वजह से दुर्दशा का शिकार होने लगा है। सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों का इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। घरों का गंदा पानी व तालाब पर जानवरों की गंदगी डाली जा रही है जिससे पानी दूषित हो रहा है। तालाब के अंदर भी गंदगी व खरपतवार जम गया है। इसके साथ ही तालाब के चारों तरफ से ग्रामीणों ने अतिक्रमण भी कर लिया है। ग्रामीण देवेंद्र उपाध्याय, गजेंद्र, गोविद, संदीप का कहना है कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कई बार कर चुके हैं लेकिन आज तक न तो तालाब की सफाई कराई गई और न ही जानवरों की गंदगी व अतिक्रमण हटाया गया है। एडीओ पंचायत छेदालाल का कहना है कि मौके पर जाकर देखने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा जिससे सफाई व गंदगी हटाई जा सके।

chat bot
आपका साथी