एक वर्ष से नहीं खुला मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र का ताला

संवाद सहयोगी जालौन ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए गांव में मातृत्व श्ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:43 PM (IST)
एक वर्ष से नहीं खुला मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र का ताला
एक वर्ष से नहीं खुला मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र का ताला

संवाद सहयोगी, जालौन: ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए गांव में मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र खोले गए हैं। विकास खंड के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में बने मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र में लंबे समय से ताला लटका हुआ है जिसके कारण इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण के साथ बच्चों के टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कुठौंदा बुजुर्ग में मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र की स्थापना की गई थी। शिशु कल्याण केंद्र में एएनएम की नियुक्त थी। शुरुआत दौर में इस केंद्र से गांव व आसपास के गांवों को भी स्वास्थ्य सेवाएं मिली थीं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसका परिणाम यह है कि मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र में एएनएम की नियुक्ति होने के बाद भी लगभग एक वर्ष से ताला नहीं खुला है। ग्रामीण पुष्पेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, रामलला द्विवेदी, रामेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह बताते हैं कि मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र में लगभग एक वर्ष से ताला लटक रहा है। एएनएम के न आने के कारण गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य परीक्षण व टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। छोटे-छोटे बच्चों को टीकाकरण के लिए जालौन जाना पड़ता है। गर्भावस्था में महिलाओं को चिकित्सालय तक जाने में दिक्कत होती है। साथ ही सर्दी गर्मी व बरसात में छोटे बच्चों को टीकाकरण के लिए ले जाने में दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है गांव में बंद पड़े मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र का संचालन शुरू कराने की मांग की है जिससे गर्भवती महिलाओं व शिशु को टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तहसील मुख्यालय तक न जाना पड़े।

chat bot
आपका साथी