भारतीय परंपराओं को समाज में फैलाने का काम करता परिषद

जागरण संवाददाता उरई भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल चेयरमैन डॉ. आर बी श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुआ । जिसमें दायित्व ग्रहण करने वाले सदस्यों को नियमों का पालन करते हुए कार्य करने की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज की परेशानियों में हमेशा सहयोग की भावना से पूरे राष्ट्र में खड़ा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:05 PM (IST)
भारतीय परंपराओं को समाज में फैलाने का काम करता परिषद
भारतीय परंपराओं को समाज में फैलाने का काम करता परिषद

जागरण संवाददाता, उरई : भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल चेयरमैन डॉ. आर बी श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुआ । जिसमें दायित्व ग्रहण करने वाले सदस्यों को नियमों का पालन करते हुए कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज की परेशानियों में हमेशा सहयोग की भावना से पूरे राष्ट्र में खड़ा रहता है। आगे भी किसी भी परेशानी में हर संभव मदद करने के लिए कटिबद्ध है। कोरोना काल में भारत विकास परिषद के द्वारा संचालित कोविड-19 अस्पताल और कोविड-19 रसोई के माध्यम से काफी लोगों की मदद की गई है जो सराहनीय काम था। परिषद भारतीय परंपराओं को समाज में फैलाने का अपना महत्वपूर्ण कार्य करता है। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद के भवन बनाने में वह हर प्रकार से मदद करने को तैयार हैं। भारत विकास परिषद को हर संभव मदद का आश्वासन भी विधायक ने दिया। जिला प्रचारक यशवीर जी ने कहा कि परिषद हर नागरिक में भारतीय संस्कारों को गढ़ने का काम करती है और मुख्य शाखा की टीम को बधाई की पात्र है। उन्होंने अगले सत्र में व्यक्तित्व निर्माण के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। अधिष्ठापन अधिकारी इंजीनियर अजय इटोरिया ने मुख्य शाखा के नवीन दायित्व धारियों को शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी ने अपनी शाखा की 20 प्रतिशत सदस्य संख्या में वृद्धि की जो कोरोना काल में प्रशंसनीय है। इसके बाद सभी सदस्यों को अच्छे काम करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान डा. चंपा श्रीवास्तव , युद्धवीर कंथरिया, जीवनराम गुप्त, शशि भूषण गुप्ता, लखन लाल चंदैया, मोहित सिपौलिया, रामनरेश गुप्ता, कल्पना कनक ने सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी