मोर समेत दस पक्षी मिले मृत, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत

संवाद सूत्र आटा विकासखंड कदौरा के ग्राम संदी में राष्ट्रीय पक्षी मोर समेत 10 परिदों की मौत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:49 PM (IST)
मोर समेत दस पक्षी मिले मृत, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत
मोर समेत दस पक्षी मिले मृत, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत

संवाद सूत्र, आटा : विकासखंड कदौरा के ग्राम संदी में राष्ट्रीय पक्षी मोर समेत 10 परिदों की मौत से लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी समेत वन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने पक्षियों के शवों को कब्जे में ले लिया।

रविवार की रात को आटा के ग्राम संदी में ग्रामीणों ने करन सिंह के बाग में पांच राष्ट्रीय पक्षी को मृत पड़ा देखा। इसके बाद बगीचे में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जब सुबह पशु चिकित्साधिकारी व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ दूरी पर दो कबूतर, तीन कौआ भी मृत अवस्था में मिले इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रवींद्र ने बताया कि मृत मिले राष्ट्रीय पक्षी मोर समेत एक भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले। फिलहाल उन्हें वन विभाग को सौंप दिया है। जिन्हें वन विभाग ने गड्ढे खोदवाकर दफना दिया है। कीटनाशक से हो सकती मौत

वन विभाग के दरोगा लखन लाल यादव ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि खेतों में पड़े कीटनाशक खाने की वजह से मोरों की मौत हो हो सकती है, लेकिन उनके शवों के नमूने भेज गए हैं। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा। जिले में कई जगह मृत हो चुके पक्षी

इससे पहले एट थाना क्षेत्र के बिलायां में 32 कौअे मृत मिले थे, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। हालांकि उनको भी जांच के लिए भेजा गया था। साथ ही कदौरा क्षेत्र में भी कौआ मृत मिल चुके हैं। बर्ड फ्लू की नहीं हो पा रही पुष्टि

पहले बिलायां व अब ग्राम संदी में मृत मिले कौआ, मोर व कबूतर से बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर लोगों में भय व्याप्त है। इसके साथ ही जो पक्षी मृत मिले हैं उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी भी पक्षी की रिपोर्ट न आने से उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू या सर्दी से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी