मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों का मिला स्टॉक, ड्रग इंस्पेक्टर ने किया सीज

जागरण संवाददाता उरई जिले में प्रतिबंधित दवाओं की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 11:51 PM (IST)
मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों का मिला स्टॉक, ड्रग इंस्पेक्टर ने किया सीज
मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों का मिला स्टॉक, ड्रग इंस्पेक्टर ने किया सीज

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री रोकने व सही दाम में जरूरी दवाएं लोगों को मुहैया हो इस उद्देश्य से ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बुधवार को शहर में राठ रोड स्थित तीन मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। यहां पर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन एक मेडिकल स्टोर पर पाये गए। जिसको गंभीरता से लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने तीन महीने का स्टॉक व खरीद फरोख्त की रिपोर्ट दो दिन के अंदर मुहैया कराने के निर्देश दिए।

जिले में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर और दवाइयों के स्टॉक डीलरों पर जिला औषधि निरीक्षक ने सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान राठ रोड स्थिति स्वेच्छा मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पाए गए। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक को कड़ी फटकार लगाई और मेडिकल स्टोर सीज करने की चेतावनी देते हुए दवाइयों का ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने दिनेश मेडिकल स्टोर व एनआर मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। व्यवस्थाएं संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी प्रकट करते हुए तीनों मेडिकल मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए कि तीन महीने का ब्योरा उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी