खामियां छुपाने को दरकी सड़क में पोती जा रही कालिख

संवाद सूत्र महेबा जोल्हूपुर-मदारीपुर सड़क का एक वर्ष पहले चौड़ीकरण कराया गया था। जिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 05:52 PM (IST)
खामियां छुपाने को दरकी सड़क में पोती जा रही कालिख
खामियां छुपाने को दरकी सड़क में पोती जा रही कालिख

संवाद सूत्र, महेबा : जोल्हूपुर-मदारीपुर सड़क का एक वर्ष पहले चौड़ीकरण कराया गया था। जिसके निर्माण की खामियों की खबर जागरण ने प्रमुखता से छापी थी। जिसके बाद विभाग ने जांच के भय से खामियां छिपाने के लिए दरकी सड़क में कालिख पुतवा रहा है। जिसे समाजसेवी ने विरोध करते हुए शिकायत कर कार्य रुकवा दिया। उन्होंने 24 करोड़ रुपये की लागत से हुए कार्य की जांच की मांग की है।

जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग का एक वर्ष पूर्व 24 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से गोरा कला तक 12 किमी सड़क का चौड़ीकरण कराया गया था। जब इस मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा था तो पुराना मलवा खोदकर सड़क में दबाने की शिकायत हुई थी। जिसको दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के प्रभाव से जब तत्कालीन सीडीओ अवधेश बहादुर सिंह ने जांच के निर्देश दे दिए थे। उनके जनपद छोड़ देने के बाद जांच ठंडे बस्ते में टली गई। एक साल के भीतर ही जब मार्ग में कई जगह दरारें पड़ गईं तो इसकी शिकायत समाजसेवी राकेश गुरु ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। शिकायत को भी जागरण ने हाल ही के अंक में प्रकाशित किया था। लोक निर्माण विभाग कमियां छिपाने के लिए सड़क की दरारों में कालिख भरवा रहे थे जिसे समाजसेवी राकेश गुरु ने रुकवा दिया। उनका आरोप है कि मार्ग निर्माण में गंभीर अनियमितताएं की गई हैं। जांच के भय के कारण लीपापोती में लगे हैं। इस मार्ग से क्षेत्र के 60 से अधिक गांव की डेढ़ लाख जनता को लाभ मिलेगा। मार्ग निर्माण में घपले का जब तक खुलासा नहीं होता है तब तक मार्ग की दरारें भरकर उसे दुरुस्त करना खुद की करतूतों को छिपाने का काम किया जा रहा है जिसे नहीं होने देंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बीके राय ने बताया कि जांच के अलग बिदु हैं लेकिन ठेकेदार जो कार्य करा रहा था, उसे बंद नहीं कराना चाहिए।

chat bot
आपका साथी