तीन हजार करोड़ की लागत से बनेगा सोलर प्लांट

संवाद सूत्र रामपुरा इलाके में प्रस्तावित अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क के लिए चिह्नित की गई। रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:22 PM (IST)
तीन हजार करोड़ की लागत से बनेगा सोलर प्लांट
तीन हजार करोड़ की लागत से बनेगा सोलर प्लांट

संवाद सूत्र, रामपुरा : इलाके में प्रस्तावित अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क के लिए चिह्नित की गई। राजस्व निरीक्षक शिवम राठौर ने बनाए गए नक्शे का अवलोकन किया।

राजस्व निरीक्षक शिवम राठौर ने बताया कि एसडीएम शालिकराम के निर्देशन में उक्त पावर प्लांट के लिए जगह का शीघ्र ही चिन्हीकरण करना है, ताकि समय से प्लांट की शुरुआत की जा सके। जनपद के सबसे बड़े पावर प्लांट के लिए क्षेत्र के 7 गांवों की जमीन का चिह्नीकरण किया गया है, जिसमें लगभग 3 हजार एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। इस जमीन को लेने के लिए कवायद शुरू की गई है, जिसमें राजस्व विभाग की अहम भूमिका रहेगी। इसके निर्माण हेतु प्रयुक्त होने वाली जमीन में कुछ सरकार की है तो कुछ काश्तकारों की भी जमीन है। उन काश्तकारों की सूची बनाई जा रही है जिनकी जमीन इसके निर्माण में लगेगी। जगह का नक्शा बनाने का कार्य अंतिम दौर में

बुंदेलखंड सौर्य ऊर्जा लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त प्लांट बनने में तकरीबन 3 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। पहले जगह की पूर्ति की जाएगी। किसानों की सूची व जगह का नक्शा अंतिम चरण में है। कानूनगो शिवम राठौर ने बताया कि एसडीएम के निर्देशन में कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उक्त प्लांट में प्रयुक्त होने वाली जमीन में आने वाले किसानों की सूची लगभग तैयार है। वहीं नक्शा भी अंतिम स्टेज पर है। बुंदेलखंड सौर्य ऊर्जा लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में लगभग 2 हजार मेगावाट के प्लांट पर काम किया जा रहा है। उक्त स्थानों पर भी जगह को देखा जा रहा है। रामपुरा क्षेत्र में योगेंद्र कुमार, ओमनारायण, शशांक सोनी व कल्लू सिंह लेखपालों को लगाया गया है। किसानों की सूची इस तरह है

ग्राम जायघा - 200

ग्राम मई -230

ग्राम रामपुरा -150

लगभग पौने 600 किसानों की सूची तैयार हो चुकी है। प्रस्तावित प्लांटों पर एक नजर

रामपुरा में -600 मेगावाट

मिर्जापुर जागीर में -45 मेगावाट

कस्बा एट क्षेत्र में -600 मेगावाट

परासन में -65 मेगावाट

chat bot
आपका साथी