जिले में अबतक साढ़े 12 लाख लगाई जा सकीं डोज

जागरण संवाददाता उरई जिले में अब तक लगभग साढ़े 12 लाख वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:25 PM (IST)
जिले में अबतक साढ़े 12 लाख लगाई जा सकीं डोज
जिले में अबतक साढ़े 12 लाख लगाई जा सकीं डोज

जागरण संवाददाता, उरई: जिले में अब तक लगभग साढ़े 12 लाख वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। टीकाकरण को गति देने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन आंकड़े देखे तो प्रथम डोज का अब तक आठ लाख 92 हजार 305 लोगों ने लाभ लिया। जबकि दूसरी डोज महज तीन लाख 56 हजार 317 को लगाई जा सकी है। इन दोनों का अंतर पांच लाख 35 हजार 988 है। ऐसे में अगर कोरोना पर लगाम लगाना है तो इस ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

जिले में इस समय वैसे तो कोरोना का सिर्फ एक केस एक्टिव है। फिर भी कोरोना से सतर्कता के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। तभी सुरक्षित रहा जा सकता है। समस्त ब्लाक स्तरीय सीएचसी, पीएचसी, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, नगरीय स्वास्थ्य उपकेंद्रों सहित राजकीय मेडिकल कालेज, नेत्र चिकित्सालय, जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही सप्ताह में एक बार मेगा कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। लेकिन गति नजर नहीं आ रही है। जिसको लेकर डीएम प्रियंका निरंजन ने कई विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है।

-------

एक नजर आंकड़ों पर

अब तक कुल डोज, 12,48,622

प्रथम डोज, 8,92,305

द्वितीय डोज, 3,56,317

--

स्त्री और पुरुषों की संख्या

महिला, 5,90,250

पुरुष, 6,58,041

----------

कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लाभार्थी

कोविशील्ड, 11,69,560

कोवैक्सीन, 79,062

--------------

उम्र के हिसाब से वैक्सीनेशन के लाभार्थी

45 से 60 वर्ष के लाभार्थी, 3,56,286

60 वर्ष से ऊपर के लाभार्थी, 2,27,237

18 से 44 वर्ष के लाभार्थी, 6,65,099

----------------------

कोविड-19 टीकाकरण से प्रत्येक लाभार्थी को जल्द से जल्द लाभ ले लेना चाहिए। जिससे कोरोना वायरस से सुरक्षित रहा जा सके। इसके लिए लगातार टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

नरेंद्र देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन

chat bot
आपका साथी