आग से छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

संवाद सहयोगी माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुरा में हाईटेंशन लाइन की चिगारी से खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे किसान का करीब सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम गढि़या में आग से 15 बीघा खेत की पराली जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:55 PM (IST)
आग से छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
आग से छह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुरा में हाईटेंशन लाइन की चिगारी से खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे किसान का करीब सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम गढि़या में आग से 15 बीघा खेत की पराली जलकर राख हो गई।

ग्राम सुल्तानपुरा में शनिवार को 11 बजे के आसपास बाबू सिंह के खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में अचानक फाल्ट होने से चिगारी खेत में गिरने से देखते ही देखते किसान के खेत में पकी खड़ी तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेत में लगी आग ने पड़ोसी सुमित्रा दवबी को चपेट में ले लिया और तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल गई। जब खेतों में लगी आग अन्य किसानों ने देखा तो किसान आग बुझाने के लिए खेतों की तरफ दौड़ पड़े। साथ ही अग्निशमन को भी सूचना दी गई। जब तक अग्निशमन का गाड़ी पहुंचती किसानों ने आपसी सहयोग से आग बुझा ली थी लेकिन दोनों खेतों की छह बीघा की फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग से दोनों किसानों का करीब सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम गढि़या में बकरियां चरा रहे किशोरों ने जगदंबा शरण के हार्वेस्टर से कटे गेहूं के की पराली में आग लग दी। गर्मी के मौसम में दोपहर में तेज हवाएं चलने से कुछ ही देर में आग पूरे खेत में फैल गई। आग लगने की सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार वैस मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खेत मालिक जगदंबा ने बताया कि उसने खेत की पराली को भूसा बनाने के लिए छोड़ दिया था। आग से उसका करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी