मवेशियों की मौत पर भी नहीं सुधरे हालात, गुस्साए एसडीएम

संवाद सूत्र आटा गर्मी में भूख और प्यास से अस्थाई गोशाला में बंद मवेशियों की मौत के बाद भी जिम्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:34 PM (IST)
मवेशियों की मौत पर भी नहीं सुधरे हालात, गुस्साए एसडीएम
मवेशियों की मौत पर भी नहीं सुधरे हालात, गुस्साए एसडीएम

संवाद सूत्र, आटा : गर्मी में भूख और प्यास से अस्थाई गोशाला में बंद मवेशियों की मौत के बाद भी जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं। ग्राम उकासा में एसडीएम के सामने गोशाला की पोल खुल गई। गोशाला में चारा पानी की व्यवस्था नहीं देख एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने हिदायत दी कि जल्द सभी व्यवस्था की जाएं, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

शुक्रवार को एसडीएम जयेंद्र कुमार ने ग्राम उकासा में आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा किया व रजिस्टरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों को आंगनबाड़ी से मिलने वाले खाद्य पदार्थ के वितरण के बारे में भी जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र में वरासत का सत्यापन किया और ग्रामीणों ेको खतौनी पढ़कर भी सुनाई गई। उन्होंने कहा कि जिन परिवार के मुखिया की मृत्यु हो गई उनके आश्रित लोग खतौनी में अपना नाम अंकित करा लें। उन्होंने ग्राम उकासा में संचालित गोशाला का भी निरीक्षण किया। गोशाला की अव्यवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस गोशाला में बंद जानवरों के लिए चारा पानी की उचित व्यवस्था कराई जाए अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आटा प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी