चुनाव ड्यूटी में कोरोना से मरे शिक्षकों के घरों में सन्नाटा

संवाद सहयोगी जालौन बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक पर कोरोना भारी पड़ता नजर आ रहा है। परिषदीय स्कूलों के 15 शिक्षक शिक्षिकाओं को असमय मौत की नींद सुला दिया है। शिक्षकों की मौत से इनके घरों में मातम पसरा हुआ है तथा उनके परिजन पंचायत चुनावों को मौत का कारण मान कर कोस रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:37 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी में कोरोना से मरे शिक्षकों के घरों में सन्नाटा
चुनाव ड्यूटी में कोरोना से मरे शिक्षकों के घरों में सन्नाटा

संवाद सहयोगी, जालौन : बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक पर कोरोना भारी पड़ता नजर आ रहा है। परिषदीय स्कूलों के 15 शिक्षक शिक्षिकाओं को असमय मौत की नींद सुला दिया है। शिक्षकों की मौत से इनके घरों में मातम पसरा हुआ है तथा उनके परिजन पंचायत चुनावों को मौत का कारण मान कर कोस रहे हैं।

पंचायत चुनावों में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 70 से 80 प्रतिशत शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई थी। शिक्षकों में कोरोना का संक्रमण का कारण पंचायत चुनावों को माना जा रहा है। संक्रमण की शुरुआत पंचायत चुनावों में प्रशिक्षण के साथ मानी जा रही है। प्रशिक्षण के बाद से शिक्षकों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता गया। चुनाव में जुटी भीड़ के कारण कोरोना गाइड लाइंस धरी की धरी रह गई तथा शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो सका है। इसके साथ सेनिटाइज की भी पर्याप्त व्यवस्था न होने से चुनाव ड्यूटी कर रहे शिक्षकों का कोरोना से बचाव हो सका। पोलिग पार्टियों के रवाना होने तथा मत पेटियों के जमा करने के दौरान भी कोरोना प्रोटोकॉल धरा रह गया तथा भीड़ ने संक्रमण को और बढ़ा दिया। संक्रमण के कारण एक के बाद एक शिक्षक के संक्रमण की जानकारी आने लगी जिसमें कई शिक्षक तो जिदगी की जंग जीत कर घर वापस आ गए तो कुछ जिदगी की जंग हार गए। कोरोना से काल कल्पित हुए शिक्षकों के परिवारों में मातम पसरा है तथा बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के घरों में इन मौतों के अजीब खामोशी छायी हुई है। पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद का सौपेंगे पत्र

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या सागर मिश्रा ने कोरोना से जान गंवाने वाले 15 शिक्षक साथियों के परिवारों को 50 लाख की आर्थिक मदद दिलाए जाने व उनके आश्रितों को प्रशिक्षण दिला कर अध्यापक की नौकरी दिलाने के लिए जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इन शिक्षकों की हुई असमय मौत

पंकज गुप्ता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद डकोर, सुनीता गुप्ता सहायक अध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय राहिया डकोर, असद अहमद सिद्दीकी प्रधानाध्यापक सरावन माधौगढ़, महेंद्र पाल सिंह जादौन सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय मसगाया कदौरा, अरुण कुमार दीक्षित सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय निजामपुर कुठौंद, इंद्रजीत सिंह गुर्जर सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंथरा नदीगांव, विजय कांती वर्मा सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटारा जालौन, नरेश तिवारी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय तजपुरा माधौगढ़, रवि प्रकाश सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतरौली माधौगढ़, आमिद अली सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय खैरी कोंच, गया प्रसाद प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटैला नदीगांव, मंजू निषाद शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय सिगटोली कुठौंद, रामकिशोर वर्मा प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ा कदौरा, महेंद्र विक्रम लाल प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गोहनी माधौगढ़, लालता प्रसाद सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाकी माधौगढ़।

chat bot
आपका साथी