सिग्नल फेल, दो पैसेंजर व एक मालगाड़ी प्रभावित

जागरण संवाददाता उरई झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:55 PM (IST)
सिग्नल फेल, दो पैसेंजर व एक मालगाड़ी प्रभावित
सिग्नल फेल, दो पैसेंजर व एक मालगाड़ी प्रभावित

जागरण संवाददाता, उरई : झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह अचानक सिग्नल फेल होने से दो पैसेंजर व एक मालगाड़ी करीब चार घंटे तक प्रभावित रही। टीम के साथ इंजीनियर सिग्नल दुरुस्त करने में लगे रहे। यातायात प्रभावित रहने ेसे यात्रियों का हाल बेहाल हो गया।

रिनिया रेलवे क्रासिग के गेट नंबर 179 पर सुबह सात बजकर 30 बजे सिग्नल फेल हो गया। इससे झांसी से चलकर लखनऊ को जाने वाली इंटरसिटी पैसेंजर 7 बजकर 45 तक होम सिग्नल पर खड़ी रही। दूसरी ओर मुंबई से चलकर छपरा को जाने वाली जनसाधरण एक्सप्रेस को मैनुअल सिग्नल देकर रवाना किया गया। इस दौरान एक मालगाड़ी भी प्रभावित रही। ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस ने गेटमैन को बताया कि इंटरसिटी आ रही है गेट बंद करें। गेट मैन ने जैसे ही गेट बंद किया, अचानक सिग्नल फेल हो गया।

इसके बाद तुरंत स्टेशन अधीक्षक ने सिग्नल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आरएस अग्रवाल को बताया। फिर टीम भेजकर सिग्नल की तकनीकी खराबी को 11 बजे दूर किया गया। इस दौरान रेल यातायात लगभग चार घंटे बाधित रहा।

chat bot
आपका साथी