कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर रहे दुकानदार

संवाद सहयोगी जालौन कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं। महामारी की चेन तोड़ने के लिए सर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:25 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर रहे दुकानदार
कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर रहे दुकानदार

संवाद सहयोगी, जालौन : कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं। महामारी की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने कोरोना क‌र्फ्यू को लागू कर रखा है। ऐसे में कुछ दुकानदार अवसर तलाश रहे हैं तथा लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दामों पर सामग्री बेच रहे हैं। साथ ही दिन भर दुकानें खोले रहते हैं।

महामारी को भी कुछ दुकानदार अवसर के रूप में देख रहे हैं। सरकार के लागू किए गए कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान नगर के नामचीन दुकानदार अपनी दुकान के आसपास लड़कों को खड़े किए रहते हैं जो कमीशन लेकर लोगों को दुकानदारों के घर भेजते हैं। कपड़े, जूता चप्पल, सेनेटरी, लाइट, जनरल स्टोर, होजरी, सौंदर्य, क्रोकरी, मोबाइल फोन के दुकानदारों ने दुकान का सामान घरों में रख लिया है तथा औने-पौने दामों में घर से बेच रहे हैं। बाजार बंद होने का भय दिखाकर मनमाने पैसा वसूल कर रहे हैं। सहालग का समय होने के कारण लोग मजबूरी में सामान खरीद रहे हैं। झंडा चौराहा के कुछ दुकानदार दुकान से ही बिक्री करने में लगे हुए हैं। शटर का ताला खोल कर ग्राहकों को अंदर बंद कर देते हैं तथा दिखाने के लिए बाहर से ताला डाल देते हैं। मोबाइल के माध्यम से संपर्क बना रहता। पुलिस व दुकानदारों के बीच लुका छिपी का खेल चल रहा है। पुलिस डाल डाल तो दुकानदार पात पात चल रहा। इसका नजारा सांय पुलिस चौकी के नीचे कभी देखा जा सकता है। इसके साथ ही दिन भर दुकानों की शटर उठती और गिरती रहती है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया कि कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। बाजार में पुलिस गस्त करती है।

chat bot
आपका साथी