कोरोना क‌र्फ्यू को नजरअंदाज कर दुकानदार खोल रहे दुकानें

संवाद सहयोगी जालौन कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किया गया। कोरोना क‌र्फ्यू क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:04 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू को नजरअंदाज कर दुकानदार खोल रहे दुकानें
कोरोना क‌र्फ्यू को नजरअंदाज कर दुकानदार खोल रहे दुकानें

संवाद सहयोगी, जालौन : कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किया गया। कोरोना क‌र्फ्यू का नगर में माखौल उड़ रहा है। एक तरफ दुकानदार तो दूसरी तरफ आम लोग सरकारी नियमों की अनदेखी करने पर तुले हुए हैं। अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

सरकार कोरोना क‌र्फ्यू लागू किया गया जिससे बाजार की भीड़ को रोका जा सके तथा शारीरिक दूरी का पालन कर कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। कोरोना महामारी के दौर में भी लोग अवसर तलाश रहे हैं। पुलिस चौकी के नीचे फुटकर सब्जी मंडी पर पूरे दिन फल व सब्जी की ठिलियां लगी रहती हैं। शराब के ठेके वाली गली में सत्तारूढ़ पार्टी के सभासद की पूरे दिन दुकान खुलने के कारण गली के अधिकांश दुकानदार सुबह लेकर रात तक सामान बेचते रहते हैं। कमोवेश यही हाल कुटिया से टाउन डाकघर की गली का है। यहां सभी दुकानें खुली रहती हैं। एक तरफ कुछ दुकान निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खोल रहे हैं तो कुछ दुकानदार गैर जरूरी सामान की दुकानों को भी खोल रहे हैं। पानी की टंकी की बगल वाली गली में कपड़ा व जूता चप्पल की भी बिक्री हो रही है। बाजार में लगातार भीड़ हो रही है तथा शारीरिक दूरी तथा मास्क के नियम का पालन नहीं हो रहा है। लोग झुंड के रूप में दुकानों पर खड़े होकर सामान खरीद रहे हैं। कपड़ा, जूता चप्पल के दुकान ग्राहकों को दुकान में अंदर कर लेते हैं तथा शटर डाल लेते हैं। जिससे दुकान में भीड़ हो जाती। लोगों की यह बेपरवाही कही उनके स्वास्थ्य के लिए घातक न हो जाए। कोतवाली प्रभारी उदयभान गौतम ने बताया कि बाजार में भ्रमण कर लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने व मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा दुकानदारों को निर्धारित समय में ही दुकानें खोलने दी जा रही हैं। जो नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी