फुटपाथों पर दुकानदारों का कब्जा, राहगीर परेशान

संवाद सहयोगी जालौन नगर की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। बार- बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। नगर का प्रवेश द्वार अतिक्रमण के चपेट में होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:28 PM (IST)
फुटपाथों पर दुकानदारों का कब्जा, राहगीर परेशान
फुटपाथों पर दुकानदारों का कब्जा, राहगीर परेशान

संवाद सहयोगी, जालौन : नगर की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। बार- बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। नगर का प्रवेश द्वार अतिक्रमण के चपेट में होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

नगर का प्रवेश द्वार देवनगर चौराहा अतिक्रमण की चपेट में है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। उरई-जालौन मार्ग पर शराब के ठेके के आसपास, चुर्खी रोड तिराहे पर लगी ठेलिया स्थायी हो गई हैं। चौराहे पर लगी ठेलियों का आलम यह है कि आधा सीसी मार्ग बंद हो जाता है। जाम में फंसे लोग जब भी इन ठेलियों का विरोध करते हैं तो ठेलियों के मालिक झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। ठेलिया संचालकों की गुडंई के कारण कोई इनका विरोध नहीं कर पाता है। इसका परिणाम यह है कि अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर के मुख्य बाजार झंडा चौराहा, बस स्टैंड, फुटकर सब्जी मंडी, पानी की टंकी के आसपास अतिक्रमण के कारण जाम लगा रहता है। प्रमुख सचिव तक हो चुकी अतिक्रमण की शिकायत

नगर की सभी प्रमुख सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई न कर पा रहा है जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। अतिक्रमण की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस से लेकर प्रमुख सचिव तक की गई। इसके बाद भी अतिक्रमण की समस्या का समाधान नहीं हो सका। फुटपाथ की जगह पर दुकानदार वसूल रहे हैं किराया

सब्जी मंडी की सड़कों पर स्थायी दुकानदार अपने सामने फुटपाथ पर दुकान लगवा रहे हैं। स्थायी दुकानदार फुटपाथ पर लगी दुकानों से 100-200 रुपये प्रतिदिन वसूल रहे हैं।

अखिलेश ने बताया कि उरई-जालौन मार्ग पर मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण होने के कारण बड़े वाहनों को मोड़ पर दिक्कत होती है। जगह कम होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। राजकुमार का कहना है कि नगर के मुख्य बाजार झंडा चौराहा के आसपास की सड़कों पर अतिक्रमण का आलम यह है कि मार्ग गलियों में तब्दील हो गए हैं। दुकानदार ने दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण चार पहिया तो दूर मोटरसाइकिल निकालना मुश्किल हो रहा है। कोट

समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। शीघ्र ही अतिक्रमण के खिलाफ पुन: अभियान चलाया जाएगा।

डीडी सिंह, ईओ नगर पालिका

chat bot
आपका साथी