युवक की हत्या में शामिल दूसरा आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी जालौन पैसों के लेनदेन को लेकर सिहारी दाउदपुर में हत्या हुई थी। दोस्तों द्वार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:41 PM (IST)
युवक की हत्या में शामिल दूसरा आरोपित गिरफ्तार
युवक की हत्या में शामिल दूसरा आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जालौन: पैसों के लेनदेन को लेकर सिहारी दाउदपुर में हत्या हुई थी। दोस्तों द्वारा मिलकर चाकू से गला रेतकर दोस्त की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को पकड़ा। जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।

बुधवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी दाउदपुर में भगवानदास के खेत के पास 26 वर्षीय युवक सतेंद्र का शव पड़ा मिला था। युवक मंगलवार की रात अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के लिए गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए थे। वहीं मृतक के पिता राजकिशोर बुधौलिया की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी। उक्त मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल शिवपाल को कुठौंदा खुर्द के पास कहीं बाहर भागने की फिराक में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में शिवपाल ने बताया कि सतेंद्र के नाम करीब तीन बीघा जमीन थी। जिसे उसने बेच दिया था। जिसका लगभग छह से सात लाख रुपये सतेंद्र के पास था। रुपये होने के चलते वह उनके साथी छोटे साहब और सतेंद्र तीनों अक्सर पार्टी किया करते थे। उसके घर कोई नहीं रहता है इसलिए मंगलवार की रात भी उसके घर पर ही शराब पी जा रही थी। छोटे साहब और वह दोनों सतेंद्र से रुपये मांगते थे और सतेंद्र रुपये देने से मना कर देता था। 23 नवंबर मंगलवार की रात भी छोटे साहब ने सतेंद्र से रुपये मांगे जब उसने रुपये देने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद और हाथापाई शुरू हो गई। गुस्से में आकर छोटे साहब ने सब्जी काटने वाले चाकू से सतेंद्र का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने मृत सतेंद्र के गले में रस्सी बांधी और उसे घसीटकर भगवानदास के खेत के पास फेंक आए। हत्या के आरोपी शिवपाल कुशवाहा को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया था जबकि राम अनुग्रह सिंह उर्फ छोटे साहब फरार हो गया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है।

chat bot
आपका साथी