तहसीलदार व राजस्व बकायेदार में हुई हाथापाई

संवाद सहयोगी कोंच व्यापार कर के बकायेदार को पकड़ने गए तहसीलदार को बकायेदार और उन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:56 PM (IST)
तहसीलदार व राजस्व बकायेदार में हुई हाथापाई
तहसीलदार व राजस्व बकायेदार में हुई हाथापाई

संवाद सहयोगी, कोंच : व्यापार कर के बकायेदार को पकड़ने गए तहसीलदार को बकायेदार और उनके स्वजन के विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में तहसीलदार ने कोतवाली में फोन कर पुलिस को बुलाया तब कहीं जाकर तहसीलदार बकायेदार को पकड़ पाए।

नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के निकट रहने वाले राम खिलावन पर व्यापार कर विभाग का पैसा बकाया था। आरसी जारी होने के बाद तहसीलदार नरेंद्र कुमार मंगलवार को जब उसके घर पकड़ने के लिए पहुंचे तो दोनों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। बकाएदार का कहना था कि उसका कोई भी पैसा बकाया नहीं था। विभाग ने उसे स्थगन आदेश दे रखा है। विवाद जब अधिक बढ़ा तो पुलिस कोतवाली पुलिस हस्तक्षेप करना पड़ा और वह बकाएदार को पकड़ कर कोतवाली ले आए। बाद में उसे छोड़ दिया गया। बकायेदार ने तहसीलदार पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की है। तहसीलदार नरेंद्र कुमार कहना है दो महीने पहले व्यापार कर विभाग द्वारा तीन लाख रुपये की रिकवरी जारी की गई थी। राजस्व वसूली के तहत वह उन्हें पकड़कर लाये थे। बाद में उसने जब व्यापार कर विभाग का स्थगन आदेश की कापी जमा की उसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी