होली के बाद नहीं खुला भदवां का विद्यालय

जागरण संवाददाता, उरई : भदवां के प्राथमिक विद्यालय में होली से ताला पड़ा है। इस कारण विद्याथि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 03:01 AM (IST)
होली के बाद नहीं खुला भदवां का विद्यालय
होली के बाद नहीं खुला भदवां का विद्यालय

जागरण संवाददाता, उरई : भदवां के प्राथमिक विद्यालय में होली से ताला पड़ा है। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बुधवार को यहां के छात्रों, उनके अभिभावकों के साथ ही डीएलएड प्रशिक्षुओं ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर से की।

अभिभावकों महेश, अभिषेक, सुरेंद्र, विनोद कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्र अनुज कुमार के पिता रवींद्र मोहन ने यहां की प्रधानाध्यापक कमलेश कुमारी की शिकायत की थी। जांच में उनकी कार्यशैली को गलत पाया गया। इसके बाद उन्हें निलंबित कर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय ऊद के मूल पद पर वापस किए जाने का आदेश दिया गया है। इसका पालन प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक विद्यालय भी नहीं आ रही हैं। इस कारण विद्यालय में ताला लगा है। उन्होंने मांग की कि प्रधानाध्यापक विद्यालय की चाबी भी ले गई हैं। उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाए। साथ ही विद्यालय में किसी योग्य शिक्षक की तैनाती की जाए। जिससे शिक्षण हो सके। इस मौके पर डीएलएड प्रशिक्षु सोनू प्रताप, वैभव कुमार, विद्यालय के छात्र अंकुश, संतोष, जयकांत, ओमजी, साहिल, राज, अनुज, अंकित, पवन, अंशू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी