20 लाख रुपये से होगा सागर तालाब का होगा सुंदरीकरण

-पर्यटन विभाग खर्च करेगा धनराशि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने तैयार किया प्रस्ता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:11 PM (IST)
20 लाख रुपये से होगा सागर तालाब का होगा सुंदरीकरण
20 लाख रुपये से होगा सागर तालाब का होगा सुंदरीकरण

फोटो संख्या :17

-पर्यटन विभाग खर्च करेगा धनराशि

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव संवाद सहयोगी, कोंच : कोंच के सागर तालाब के दिन अब जल्द ही बहुरेंगे। पयर्टन विभाग ने इस इस ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण का जिम्मा उठाया है। बीस लाख रुपये की लागत से इस तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा। पर्यटन विभाग की देखरेख में यह कार्य कराया जाएगा।

नगर के मध्य स्थित प्राचीन चंदेल कालीन सागर तालाब के सुंदरीकरण के लिए अब पर्यटन विभाग आगे आया है। उसने इस तालाब की सुंदरता बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपये खर्च करने के लिए स्वीकृति दे दी है। प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जिम्मे किया गया है। विभाग के अभियंताओं में तालाब का निरीक्षण कर उसका प्राक्कलन बनाकर पर्यटन विभाग को भेज दिया है। अब जल्द ही धनराशि निर्गत होते ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। नगर पालिका भवन से सटे इस ऐतिहासिक सागर तालाब का धार्मिक और प्राचीन इतिहास रहा है। चंदेल राजाओं के शासन में बनवाए गए इस सागर तालाब की सुंदरता आलौकिक है। बीते वर्षों में नगर पालिका ने इस तालाब के सौंदर्यीकरण पर काफी कार्य कराया है। लेकिन फिर भी पर्यटन विभाग ने इस तालाब को धरोहर मानते हुए अपने स्तर से भी धनराशि खर्च करने का मन बनाया है। अवर अभियंता सरिता सिंह ने बताया कि सुंदरीकरण के लिए तैयार किये गए प्राक्कलन में सीढि़यों,रैंप आदि की मरम्मत का प्राविधान रखा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण शुरू कराया जाएगा पालिका की चेयरमैन सरिता वर्मा ने बताया कि पालिका अपने स्तर ही तालाब के सुंदरीकरण पर कार्य करेगी उनकी मंशा है कि सागर तालाब एक पर्यटक स्थल बने ।

chat bot
आपका साथी