साढ़े आठ लाख रुपये से सीएचसी की सड़क का होगा निर्माण

संवाद सहयोगी कोंच सीएचसी परिसर के मार्ग अब चलने लायक नहीं रहे। मार्ग पूर्ण रूप से जर्जर ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:54 PM (IST)
साढ़े आठ लाख रुपये से सीएचसी की सड़क का होगा निर्माण
साढ़े आठ लाख रुपये से सीएचसी की सड़क का होगा निर्माण

संवाद सहयोगी, कोंच : सीएचसी परिसर के मार्ग अब चलने लायक नहीं रहे। मार्ग पूर्ण रूप से जर्जर हो चुके हैं। मार्गों की मरम्मत के लिए विभाग के पास कोई बजट नहीं है। लिहाजा नगर पालिका ने मार्ग मरम्मत के लिए स्वीकृति देते हुए 22 लाख रुपये निर्गत किए हैं।

बीते कई सालों से सीएचसी के अंदर रिहायशी आवास एवं अस्पताल की ओर जाने वाले करीब चार सौ मीटर मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है। यह मार्ग अब चिकित्सकों, कर्मचारियों के साथ-साथ मरीजों को भी आवागमन में दिक्कत देने लगे हैं। अस्पताल के पास पर्याप्त बजट मार्ग मरम्मत के लिए नहीं है। लिहाजा चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके शुक्ला ने नगर पालिका से अनुरोध किया था कि जर्जर हो चुके मार्ग के निर्माण में सहयोग करें। उसके बाद अब नगर पालिका ने 22 लाख रुपये अस्पताल के मार्ग निर्माण पर खर्च करने के लिए प्रस्ताव पास किया है। प्रथम चरण में 260 मीटर मार्ग का निर्माण 8 लाख 73 हजार का टेंडर पास हो चुका है। जल्द ही निर्माण भी शुरू हो जाएगा। पालिकाध्यक्ष डा. सरिता वर्मा कहती हैं बाकी बचे मार्ग के निर्माण के लिए 13 लाख 85 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। जो अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी के समझ भेजी गई। स्वीकृति मिलने के उपरांत उसका निर्माण भी करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी