तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें दुकानदार

संवाद सहयोगी कोंच नगर में फैले अतिक्रमण से आए दिन लग रहे जाम की समस्या को लेकर पुलिस अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:53 PM (IST)
तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें दुकानदार
तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें दुकानदार

संवाद सहयोगी, कोंच : नगर में फैले अतिक्रमण से आए दिन लग रहे जाम की समस्या को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक किया। अतिक्रमण करने वाले लोगों से तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लेने को कहा है।

तहसील सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक एसडीएम रामकुमार एवं सीओ शाहिदा नसरीन एवं नगर पालिकाध्यक्ष सरिता वर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नगर में बढ़ते अतिक्रमण पर चर्चा हुई जिसमें तय किया गया कि अतिक्रमण करने वालों को तीन दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि नगर में आवागमन की व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने नगर में बड़े वाहनों पर प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी। उन्होंने बताया कि सुबह 8 से रात 8 बजे तक बड़े वाहन नगर में अब वर्जित होंगे सिर्फ स्कूली वाहनों के प्रवेश पर छूट रहेगी। साप्ताहिक बंदी का हर दुकानदार कड़ाई से पालन करें। बिना रजिस्ट्रेशन ड्राइविग और फिटनेस के साथ ही टेंपो टैक्सी चलाई जाएगी। वहीं नगर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि 13 दिसंबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। दुकानदार प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल न करें। सीओ शाहिदा नसरीन ने कहा कि शराब की दुकानों व उसके आसपास कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पिएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कोई शराब पीता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना करें। वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करें। इस अवसर पर तहसीलदार नरेश कुमार, एसआई दिव्य प्रकाश, एसडीएम अनिरुद्ध कुमार, बार संघ के अध्यक्ष संजीव तिवारी सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी