क्षेत्रीय दल लोगों का नहीं कर सकते भला

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:59 PM (IST)
क्षेत्रीय दल लोगों का नहीं कर सकते भला
क्षेत्रीय दल लोगों का नहीं कर सकते भला

फोटो संख्या : 29

संवाद सहयोगी, कोंच : अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित किए गए प्रबुद्ध जन सम्मेलन में आए प्राविधिक शिक्षा मंत्री का नगर में जोरदार स्वागत किया गया।

मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में अपने स्वागत समारोह में बोलते हुए प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि वह काफी सोच विचार कर भाजपा में शामिल हुए हैं। आज सही मायने में कोई राष्ट्रीय दल बचा है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है। बाकी सभी क्षेत्रीय दल हैं जो कुछ लोगों के इर्द गिर्द ही हैं। जो देश प्रदेश का कभी भी भला नहीं कर सकते। भाजपा के पास मजबूत नेतृत्व है आज जो कार्य देश में हो रहे हैं वह आने वाली पीढि़यों के काम आएंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जितनी जिम्मेदारी हमारी है उतनी ही आप की है कि सरकार की योजनाओं का प्रसार प्रचार कर उनका लाभ जरूरत मंद को दिलवाएं। भाजपा के शासन में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। लोग खुश हैं। कोरोना काल में सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने जनपद में शिक्षा की संभावना तलाशते हुए कहा कि यहां कोई इंजीनियरिग कालेज नहीं है। अगर सरकार बनी तो इंजीनियरिग कालेज बन जाएगा उन्होंने आने वाले कुछ महीने बहुत महत्वपूर्ण बताए। उन्होंने कहा कि यही 3 महीने प्रदेश की दिशा और दशा तय करेंगे। अधिवक्ता परिषद की और से आयोजित हुए कार्यक्रम में परिषद के जिलाध्यक्ष ओमशंकर अग्रवाल ने मंत्री जी का स्वागत किया। पूर्व बार संघ अध्यक्ष विज्ञान सिरौठिया ने चांदी का मुकुट पहनाकर मंत्री जी का सम्मान किया। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, कलमेश चोपड़ा, सुनील लोहिया, ओमप्रकाश अग्रवाल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, बृजभूषण सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी