बारिश बनी आफत, ट्रेनें नौ घंटे तक रहीं लेट

- रिजर्वेशन टिकट वापस कर यात्रा को किया रद्द - टिकट विडों पर बार-बार यात्री पूछत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:50 PM (IST)
बारिश बनी आफत, ट्रेनें नौ घंटे तक रहीं लेट
बारिश बनी आफत, ट्रेनें नौ घंटे तक रहीं लेट

- रिजर्वेशन टिकट वापस कर यात्रा को किया रद्द - टिकट विडों पर बार-बार यात्री पूछते रहे समय जागरण संवाददाता, उरई : बारिश यात्रियों के लिए धीर-धीरे परेशानी उत्पन्न करने लगी है। कानपुर-झांसी रेलखंड पर कानपुर की ओर से आने वाली ट्रेनें सात घंटे अधिक की देरी से आई हैं।

गुरुवार को लखनऊ में तेज बारिश के चलते झांसी की ओर जाने वाली ट्रेन उरई स्टेशन पर नौ घंटे अधिक देरी से आई। जिनमें लखनऊ झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस नौ घंटा 12 मिनट, कुशीनगर एक्सप्रेस चार घंटा, साबरमती एक्सप्रेस तीन घंटा 30 मिनट, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस चार घंटा देरी से आई। इसके चलते झांसी की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

------------------------ तकनीकी खराबी से आठ घंटा लेट हुई ट्रेन

कानपुर से बलसाड जाने वाली उद्योगकर्मी एक्सप्रेस लगभग आठ घंटे देरी से आई है। इस वजह से बलसाड और सूरत जाने वाले यात्री बार-बार टिकट विडों पर जाकर ट्रेन का समय पूछते नजर आएं। यही वजह रही कि प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी भीड़ दिखाई दे रहा था। ट्रेन देरी से आने के चलते कई यात्रियों ने रेल कर्मियों से नाराजगी जताई। इस पर स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने किसी प्रकार यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया और कहा कि तकनीकी खराबी आने के चलते ट्रेन देरी से आएगी। उधर झांसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग आठ घंटे की देरी से आई। लखनऊ और कानपुर जाने वाले यात्रियों ने अपने रिजर्वेशन टिकट वापस कर यात्रा को रद्द किया।लखनऊ और कानपुर जाने वाले यात्रियों ने अपने रिजर्वेशन टिकट वापस कर यात्रा को रद्द किया।यही वजह रही कि प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी भीड़ दिखाई दे रहा था। ट्रेन देरी से आने के चलते कई यात्रियों ने रेल कर्मियों से नाराजगी जताई। ------------------------

chat bot
आपका साथी