पहुज नदी पर 29 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का पुल,मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी,इटावा-औरैया के लोगों को मिलेगी राहत

जालौनजेएनएन। आजादी से लेकर अब तक पक्के पुल की बांट जोह रहे लोगों के लिए सरकार ने आवागमन की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 04:39 PM (IST)
पहुज नदी पर 29 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का पुल,मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी,इटावा-औरैया के लोगों को मिलेगी राहत
पहुज नदी पर 29 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का पुल,मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी,इटावा-औरैया के लोगों को मिलेगी राहत

जालौन,जेएनएन। आजादी से लेकर अब तक पक्के पुल की बांट जोह रहे लोगों के लिए सरकार ने आवागमन की राह आसान कर दी है। मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद अब जल्द ही पहुज नदी पर 29 करोड़ की लागत से पक्का पुल तैयार होगा। पुल बनने से मध्य प्रदेश, इटावा, औरैया समेत नदी पार के चार गांव के लोगों को 40 किलोमीटर दूरी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। वहीं लोगों की आवाजाही बढ़ने से रामपुरा कस्बे का बाजार भी बढ़ेगा। माना जा रहा है कि जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा।

नदिया पार इलाके के 4 गांव जो बरसात के दिनों में ब्लॉक व जिला मुख्यालय तक आवागमन से बिलकुल अलग थलग हो जाते थे। अब उनके लिए आवागमन की राह आसान होगी।क्योंकि सिध नदी पर पक्के पुल की स्वीकृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कर दी गई है। यह पुल करीब 29 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।

---------------------------

भौगोलिक स्थिति भी है खराब :

नदिया पार के करीब 2 दर्जन गांव जो बिल्कुल बीहड़ व ऊंचे नीचे में बसे हैं। उनमें ग्राम बिलौड़, हुकुमपुरा, जखेता तथा सुल्तानपुरा ऐसे हैं जिनके लिए पुल न होने से बहुत परेशानी होती थी।

--------------------------

मध्यप्रदेश व जिला इटावा की राह भी होगी आसान :

उक्त पुल बन जाने से मध्यप्रदेश व जिला इटावा व औरैया जाने वाले लोगों को बहुत आसानी हो जाएगी। अभी 40 से 50 किमी तक का चक्कर काटकर जाना पड़ता है। पुल बन जाने से रामपुरा का व्यवसाय भी बढ़ेगा जो लोग अभी मध्यप्रदेश के मछंड व भिड जाते थे वो लोग अब रामपुरा का बाजार करने लगेंगे।

-------------------------

25 करोड़ रुपए में निनावली रोड भी हुआ स्वीकृति

विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण के लिए स्वीकृति दी है। रामपुरा में निनावली रोड से मध्यप्रदेश की सीमा तक डबल रोड भी मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृति कर दिया है। इसके लिए अलग से 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी