परीक्षा केंद्र बनाने को उपलब्ध कराएं विद्यालय की सूचनाएं

जागरण संवाददाता उरई वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया अमल में लाइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:26 PM (IST)
परीक्षा केंद्र बनाने को उपलब्ध कराएं विद्यालय की सूचनाएं
परीक्षा केंद्र बनाने को उपलब्ध कराएं विद्यालय की सूचनाएं

जागरण संवाददाता, उरई : वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाने लगी है। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने शुक्रवार को सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यालय की सुविधाएं व सूचनाओं का संकलन कर 6 दिसंबर के पूर्व परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दें। जिससे कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा सके।

डीआईओएस ने कहा है कि बेबसाइट पर सूचनाएं संकलित कर उनको लॉक करना है। साथ ही सभी विद्यालय सूचनाओं से संबंधित एक-एक हार्डकापी कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। अगर किसी विद्यालय द्वारा निर्धारित समय पर सूचनाएं वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं तो उसे परीक्षा केंद्र की पात्रता सूची से बाहर कर दिया जाएगा। प्रधानाचार्य को दोषी मानते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी