99.2 फीसद अंक पाकर प्रियांशु ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता उरई आईसीएसई बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जिले में शत प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं। 99.2 फीसद अंक पाकर प्रियांशु गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि अभिनव सक्सेना व मोहक अग्रवाल क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:44 PM (IST)
99.2 फीसद अंक पाकर प्रियांशु ने मारी बाजी
99.2 फीसद अंक पाकर प्रियांशु ने मारी बाजी

- आईसीएसई बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित

- जिले में एक विद्यालय है इस बोर्ड का, 106 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

जागरण संवाददाता, उरई : आईसीएसई बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जिले में शत प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं। 99.2 फीसद अंक पाकर प्रियांशु गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि अभिनव सक्सेना व मोहक अग्रवाल क्रमश : दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

कोरोना काल के चलते इस बार किसी भी बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई है। छमाही परीक्षा व अन्य आधारों को लेकर बोर्ड ने परीक्षा परिणाम तैयार किया है। शनिवार को जैसे ही छात्र छात्राओं को मालूम हुआ कि दोपहर तीन बजे उनका परीक्षा परिणाम आना है तो अपने अंक देखने के लिए लालायित हो उठे। तुरंत विद्यालय में संपर्क किया। सभी को चार बजे के आसपास जानकारी हो सकी। परिणाम देखकर मेधावी खुशी से फूले नहीं समाए। जिले में आईसीएसई बोर्ड का एक विद्यालय है। वह भी हाईस्कूल तक ही है। इसमें 107 बच्चों का पंजीकरण था जिसमें 106 बच्चे शामिल हुए थे। प्रधानाचार्या शीला थामस ने बताया कि सभी का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। अच्छे अंक पाने वाले छात्रों के घर में खुशी का माहौल रहा। लोगों ने उनको बधाइयां दीं। टाप टेन छात्र छात्राओं की सूची

छात्र का नाम अंक फीसद में

1- प्रियांशु गुप्ता 99.2

2- अभिनव सक्सेना 99.00

3- मोहक अग्रवाल 97.8

4- रिषभ राजपूत 96.0

5- अमन पुरोहित 94.6

6- आदित्य कुमार 91.2

7- लोकेंद्र सिंह 90.8

8- मृदुल सिंह 90.4

9- दीपक शुक्ला 90.4

10- कासिम अंसारी 89.6

11- देवांश शर्मा 88.4

chat bot
आपका साथी