छापा मारकर भरे दूध व पनीर के नमूने

जागरण संवाददाता, उरई : होली के त्योहार को देखते हुए मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान तेज क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 03:02 AM (IST)
छापा मारकर भरे दूध व पनीर के नमूने
छापा मारकर भरे दूध व पनीर के नमूने

जागरण संवाददाता, उरई : होली के त्योहार को देखते हुए मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले में कई स्थानों पर छापा मारकर दूध, पनीर सहित कई खाद्य वस्तुओं के नमूने संकलित किए। कार्रवाई से हडकंप मच गया। टीम ने व्यापारियों, दुकानदारों का आवाहन किया कि खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों की सूचना विभाग को दें ताकि कार्रवाई की जा सके।

सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य अधिकारी डा. प्रियंका ¨सह के साथ न्यामतपुर पहुंची। यहां पर सूरज ¨सह की डेयरी से पनीर का नमूना संकलित किया गया। टीम ने दमरास में संजीव कुमार गुप्ता की दुकान से नमकीन एवं सुगंधित सुपारी का नमूना लिया। टोस्ट के 70 पैकटों पर निर्माण तिथि न पड़ी होने पर उनको नष्ट करा दिया। मदनेपुर कुठौंद में अमूल डेयरी से दूध का नमूना लेकर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। मदनेपुर में किसान विकास दुग्ध सहकारी संघ से दूध का नमूना लिया गया इसके साथ भदेख में नमस्ते इंडिया के चि¨लग प्लांट से दूध का नमूना लेकर साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया। कार्रवाई से हडकंप मचा रहा। इस मौके पर दिनेश चंद्र, वीरन ¨सह, मान¨सह निरंजन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी