महिला अपराधों को रोकने के लिए मजबूत की जाएगी पुलिसिग

जागरण संवाददाता उरई संगीन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। महि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 11:20 PM (IST)
महिला अपराधों को रोकने के लिए मजबूत की जाएगी पुलिसिग
महिला अपराधों को रोकने के लिए मजबूत की जाएगी पुलिसिग

जागरण संवाददाता, उरई: संगीन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में पीड़िता को जल्द न्याय मिले इसके लिए मुकदमे में प्रभावी पैरवी के साथ पीड़िता की मदद के लिए अलग से सेल गठित किया गया है। इसके अलावा हादसे रोकने के लिए यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है, यह बात दैनिक जागरण के प्रश्न प्रहर कार्यक्रम में आये पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने लोगों द्वारा फोन पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहीं। आम लोगों द्वारा पूछे गए सवाल और जवाब-

प्रश्न: चौकी इंचार्ज द्वारा बड़े स्तर पर अवैध उगाही की जाती है, बिना पैसे के कोई काम नहीं करते?

पुष्प्रेंद सेंगर, कालपी

उत्तर : मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जाएगी। ऐसा है तो चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न : मेरी बाइक चोरी हुए दो साल हो चुके हैं स्थानीय पुलिस ने जांच में गंभीरता नहीं दिखाई?

संदीप कुशवाह, कालपी

उत्तर : नये सिरे से प्रार्थना पत्र दे दीजिए फिर से जांच कराने की कोशिश की जाएगी, बाइक चोरी के सभी मामलों में गंभीरता से जांच करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है।

प्रशन : मेरे नाना व मामा के साथ गांव के लोगों ने मारपीट कर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की?

पायल, सिरसा कलार

उत्तर : सात साल से कम उम्र की सजा वाले अपराधों पर गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाती है, लेकिन फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी पीड़ित के हित को ध्यान में रखकर आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

प्रश्न : पुलिस की गश्त कम क्यों हो गई है?

अमर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य. रामपुरा

उत्तर : गश्त व पिकेट की ड्यूटी में कोई कटौती नहीं है। निर्धारित प्वाइंटों पर गश्त भी हो रही है और नियमित पिकेट भी तैनात रहती है, जरूरत पड़ी तो और प्वाइंट बढ़ाए जाएंगे।

प्रश्न : मौनी से गोपालगंज तक सड़क के दोनों तरफ दुकाने बढ़ाकर लगने से जाम लग जाता है, इस समस्या के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा?

अशोक कुमार पांचाल, उरई

उत्तर: नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान की ठोस पहल की जाएगी।

प्रश्न : स्कूलों के आसपास अराजकतत्वों का मजमा लगता है, कार्रवाई की तरफ पुलिस ध्यान क्यों नहीं दे रही?

उपेंद्र, रामपुरा

उत्तर: बताए गए स्थानों पर गश्त बढ़ाई जाएगी, अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न: शहर के भीतर से बड़े वाहन गुजरने पर रोक न लगने से जाम की समस्या बनी हुई है, पुलिस ध्यान क्यों नहीं दे रही?

रामशरण, कोंच

उत्तर: कोंच में जाम की समस्या खत्म करने के लिए योजना बनाई जा रही है। वन वे व्यवस्था लागू करने की कोशिश की जाएगी।

प्रश्न : चोरी के अपराध बढ़ रहे हैं, उन पर नियंत्रण के लिए क्या योजना है?

जावेद अख्तर जालौन

उत्तर : पेशेवर अपराधियों की सूची बनाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आमतौर पर चोरी में अभ्यस्त हो चुके अपराधी ही इस तरह के अपराध करते हैं। उनकी निगरानी की जाएगी, जिससे चोरी के अपराध न हों।

प्रश्न : कालपी में क्षेत्रफल के हिसाब से पुलिस चौकियां कम हैं, पुलिस चौकी बढ़ाने की योजना क्यों नहीं बनायी जा रही?

अजहर बाबा, कालपी

उत्तर : यह सुझाव अच्छा है, पुलिस कालपी में एक पुलिस चौकी सृजित करने की योजना पर निश्चित ही विचार किया जाएगा।

प्रशन : वाहन चेकिग के नाम पर पुलिस व्यापारियों को बेवजह परेशान करती है?

दीपक कुमार रामपुरा

उत्तर : वाहन चेकिग लोगों के भले के लिए ही की जाती है। इसमें किसी तरह की आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न : किला घाट के आसपास अराजक तत्व एकत्रित हो जाते हैं। छींटाकशी की घटनाएं हो रहीं है, पुलिस ध्यान क्यों नहीं दे रही?

आशुतोष, कालपी

उत्तर : किला घाट के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। जिससे वहां अराजकता खत्म हो जाए।

प्रश्न : बैंकों के आसपास टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ गईं हैं, इस तरह के अपराध क्यों नहीं रुक रहे?

हरिओम, रामपुरा

उत्तर : बैंकों के आसपास नियमित चेकिग करायी जाती है। कई टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

प्रश्न : कुठौंद क्षेत्र में पुलिस चौकी नहीं होने की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं। क्या कोई नई पुलिस चौकी सृजित करने की योजना है?

मुकेश यादव, कुठौंदा

उत्तर : तीन नई पुलिस चौकी बनाने की योजना है, प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

प्रश्न : दुकानदारों ने सड़क तक अतिक्रमण कर लिया है, इस दिशा में कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

जाकिर सिद्दीकी, जालौन

उत्तर : प्रशासन से तालमेल बनाकर इस दिशा में योजना बनायी जाएगी। कोशिश की जाएगी कि यातायात व्यवस्था में सुधार हो।

प्रश्न : अवैध कब्जे के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है?

नवीन सिंह, उरई

उत्तर : तहसील दिवस में इसकी शिकायत करें, लेखपाल से जांच कराकर समस्या का समाधान किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी