लूट की अफवाह पर रातभर हलकान रही पुलिस

संवाद सूत्र महेबा सिरसा कलार थाना क्षेत्र के गढ़गुवां गां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:30 AM (IST)
लूट की अफवाह पर रातभर हलकान रही पुलिस
लूट की अफवाह पर रातभर हलकान रही पुलिस

संवाद सूत्र, महेबा : सिरसा कलार थाना क्षेत्र के गढ़गुवां गांव में लूट की सूचना से पुलिस रातभर परेशान रही। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस को काफी खोजबीन पर भी कुछ नहीं मिला। बाद में पता चला कि सूचना देने वाले नशे में थे और उन्होंने गलत सूचना दे दी थी।

ग्राम गढ़गुवां निवासी बाबू सिंह, संतोष साहू, अमित गुप्ता व अरुण मिश्रा ऐक ट्रैक्टर पर मिलकर अपनी कुल 18 क्विंटल तिल की फसल बेचने औरैया गए थे। बुधवार रात करीब नौ बजे वे औरैया से चले। संतोष साहू और अमित गुप्ता ट्रैक्टर पर थे तथा पीछे से एक बाइक पर अरुण मिश्रा व ज्ञानेंद्र रात 12 बजे के लगभग हथना पुल के पास धमना आश्रम के पास पहुंचे। इसी बीच उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दे दी कि उनके साथ दो बदमाश लूटपाट कर रहे हैं। सूचना पर सिरसा कलार थानाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद रात्रि में ही पहुंच गए। जब इनकी तलाशी ली गई तो ज्ञानेंद्र की जेब से 18 हजार रुपये निकले। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग शराब के नशे में धुत थे और इनके कहीं ढाई हजार रुपये व एक मोबाइल गिर गया। उसी हड़बड़ाहट में उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सुबह जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो किसानों ने गलती का अहसास किया।

chat bot
आपका साथी