सात लाख गायब होने के मामले में पुलिस दिखा रही ढिलाई

संवाद सहयोगी जालौन नगर के उत्सव गृह से तिलक में आए सात लाख रुपये गायब होने के मामले में प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:29 PM (IST)
सात लाख गायब होने के मामले में पुलिस दिखा रही ढिलाई
सात लाख गायब होने के मामले में पुलिस दिखा रही ढिलाई

संवाद सहयोगी, जालौन : नगर के उत्सव गृह से तिलक में आए सात लाख रुपये गायब होने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपित के पास तक नहीं पहुंच पाई। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के रिश्तेदारों के साथ गेस्ट हाउस में मौजूद कर्मचारियों के सहारे पुलिस आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित तिलक समारोह से गधेला निवासी रामजी सेंगर के सात लाख रुपये रहस्यमय ढंग से गायब हो गये थे। उपहार में मिले रूपए गायब होने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना के समय सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मौके पर मौजूद रिश्तेदारों के साथ गेस्ट हाउस के कर्मचारियों व कैमरामैनों से पुलिस ने अलग अलग पूछताछ की है। एक तरफ पुलिस जांच में जुटी है तो वहीं पीड़ित पक्ष मामला करीबियों के होने के कारण ढिलाई दिखा रहा है। खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित तक नहीं पहुंच पाई है तथा मौके पर मौजूद लोग भी कुछ खास जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। प्रभारी कोतवाल आनंद कुमार ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी