बदमाशों की सूचना पर जंगल की खाक छानती रही पुलिस

संवाद सहयोगी कोंच मध्य प्रदेश की सीमा से सटे नदीगांव थाने के बीहड़ पट्टी के गांव सजेरा में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:04 PM (IST)
बदमाशों की सूचना पर जंगल की खाक छानती रही पुलिस
बदमाशों की सूचना पर जंगल की खाक छानती रही पुलिस

संवाद सहयोगी, कोंच : मध्य प्रदेश की सीमा से सटे नदीगांव थाने के बीहड़ पट्टी के गांव सजेरा में बदमाशों को देर रात तक पांच थानों की पुलिस तलाशती रही लेकिन पुलिस को वहां कोई नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि छह से अधिक हथियारों से लैश बदमाश गांव के बाहर खेतों में कई दिनों से घूम रहे हैं। तीन दिन पूर्व गांव के कोटेदार के यहां बदमाशों ने घुसकर रुपये लूटने की घटना को अंजाम भी दिया था।

बीहड़ क्षेत्र में स्थित सीमावर्ती गांव सजेरा में ग्रामीणों को कुछ दिनों से बाहरी बदमाश दिखाई दे रहे है। बुधवार को ग्रामीणों ने एसपी डॉ. यशवीर सिंह को फोन पर बदमाशों के बारे में बताया था। जिसके बाद रात में ही कोंच, नदीगांव, कैलिया, रेंढ़र, जालौन थाने की पुलिस वहां पहुंच गई और मध्यप्रदेश से सटे सजेरा गांव के जंगल में कॉबिग की। ग्रामीणों का कहना है कि पांच छह बदमाश दो दिन पूर्व गांव के माधव प्रसाद के सरसों के खेत में दिखाई दिए थे। तीन दिन पूर्व बदमाशों ने कोटेदार अनिल कुमार के घर डेढ़ लाख रुपये के जेवर व नकदी चोरी कर लिए थे। नदीगांव थानाध्यक्ष रूपकृष्ण त्रिपाठी का कहना है कि पूरे जंगल में कॉबिग की गई। कोई भी बदमाश य संदिग्ध व्यक्ति उन्हें नहीं दिखाई दिया न ही किसी चोरी की घटना की सूचना उनके पास है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी