राडार पर खाकी को दागदार करने वाले पुलिस कर्मी

जागरण संवाददाता उरई गैर कानूनी कार्यों में लिप्त लोगों को पुलिस की कार्रवाई से संबंधित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:09 PM (IST)
राडार पर खाकी को दागदार करने वाले पुलिस कर्मी
राडार पर खाकी को दागदार करने वाले पुलिस कर्मी

जागरण संवाददाता, उरई : गैर कानूनी कार्यों में लिप्त लोगों को पुलिस की कार्रवाई से संबंधित सूचनाएं लीक करने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिर सकती है। डकोर, कदौरा, एट, आटा, जालौन व कुठौंद क्षेत्र में कुछ पुलिस कर्मी जांच के दायरे हैं। हालांकि किसी के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। कई सिपाहियों के लोकेशन माफियाओं से मिले होने की जानकारी भी अधिकारियों के संज्ञान में आयी है। एसपी ने साफ किया कि जांच के बाद खाकी को दागदार करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिले में सिपाही से लेकर निरीक्षक तक करीब 50 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यशैली को लेकर जांच चल रही है। इनमें करीब 12 पुलिस कर्मी ऐसे हैं, जिनकी सत्यनिष्ठा ही संदिग्ध है, ओवरलोड चलने वाले ट्रकों पर कार्रवाई को लेकर सूचनाएं लीक करना एवं गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों से सांठगांठ रखने जैसे गंभीर शिकायतें सामने सामने आयी हैं, जिसको लेकर सख्त कार्रवाई करने की योजना बनायी गई है। खासतौर से सड़क किनारे के थानों में नियुक्त कुछ पुलिस कर्मियों के बारे में गंभीर शिकायतें सामने आईं हैं, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि संदिग्ध कार्यशैली वाले पुलिस कर्मियों के बारे में जांच करायी जा रही है। जांच में शिकायतें सही पाए जाने पर न सिर्फ निलंबन बल्कि मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई तक की जा सकती है। हालांकि जांच के दायरे में चल रहे कर्मियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी