जन सुरक्षा को लेकर पुलिस उठा रही प्रभावी कदम

जागरण संवाददाता उरई पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:41 PM (IST)
जन सुरक्षा को लेकर पुलिस उठा रही प्रभावी कदम
जन सुरक्षा को लेकर पुलिस उठा रही प्रभावी कदम

जागरण संवाददाता, उरई : पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि हिस्ट्रीशीटरों, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में निरुद्ध लोगों पर नजर रखें। अवैध शराब की बिक्री किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जिन गांवों में चुनाव के दौरान विवाद हुए हैं, उनको चिह्नित कर संवेदनशील केंद्र की सूची में रखें। यह बात बुधवार को जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में आए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कही। उनसे लोगों ने फोन पर कानून व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जिनके उन्होंने पूरी गंभीरता से जवाब दिए।

प्रश्न : मैंने पांच साल पहले जरूरत पड़ने पर गांव के एक व्यक्ति से पांच हजार रुपए उधार लिए थे। ब्याज समेत 15 हजार रुपये अदा कर चुका हूं। इसके बाद भी दबंग उत्पीड़न कर रहे हैं? श्रीपाल, निवासी खनुआ

उत्तर : बिना साहूकारी रजिस्ट्रेशन के ब्याज पर रुपये देना अपराध है। उत्पीड़न कर रहे व्यक्ति के संबंध में प्रार्थना पत्र दें उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न : मौरंग लादकर जाने वाले ट्रकों का चालान करने का अधिकार पुलिस को है कि नहीं? अर्जुन सिंह, कालपी

उत्तर : चेकिग के दौरान अगर कोई पुलिस कर्मी बगैर राजस्व विभाग के चेकिग करता हैं और वसूली के लिए कहता है तो उसकी पीआरवी नंबर व फोटो भेजें तत्काल उसे निलंबित किया जाएगा। प्रश्न : मेरी बहन की ससुराल में मौत हो गई थी, शादी को सात साल नहीं हुए हैं। बीमार होने पर ससुराल वालों ने उसका सही इलाज नहीं कराया, जिससे उसकी मौत हो गई। मैंने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ? अभय निवासी जुगराजपुरा, थाना रेंढ़र

उत्तर : मामले की जांच कराई जाएगी। तथ्यों के आधार कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

प्रश्न : स्टेशन रोड पर शाम के समय लड़कों की स्टंटबाजी बढ़ जाती है, यहां से गुजरने वाली छात्राओं को मुश्किलें होती हैं, पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती? अनिल दिवाकर, मोहल्ला बघौरा

उत्तर : आपकी सूचना को गंभीरता से लेकर चिह्नित स्थानों पर पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाएगी। जिससे कि छात्राओं में सुरक्षा का भरोसा जगे। प्रश्न : डकोर थाना के कुठौंदा में पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव बना था लेकिन उसे अमल में क्यों नहीं लाया गया? मुकेश यादव, कुठौंदा

उत्तर : पता लगाया जाएगा कि कहां तक कार्रवाई हुई थी। इसके बाद ही इसमें कुछ कहा जा सकता है। प्रश्न : ग्राम पंचायत चुनाव में संवेदनशील केंद्रों को बनाने का मानक क्या है? कपिल कुमार, ग्राम टीहर

उत्तर : पूर्व में हुईं घटनाएं धार्मिक आधार एवं वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन कर संवेदनशील केंद्रों का चयन किया जाता है। प्रश्न : नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना थी, उसका क्या हुआ? जावेद अख्तर, जालौन

उत्तर : शहर में सुरक्षा की दृष्टि से कई जगह नगर पालिका ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। पुलिस के पास अगर मद आता है तो इस पर विचार किया जाएगा।

प्रश्न : नसीरपुर में अनुराग सिंह की संदिग्ध हालात में हुई मौत की जांच में क्या परिणाम निकला है? करनवीर सिंह, निवासी नसीरपुर चुर्खी

उत्तर : पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, उसकी जांच के बाद ही मृत्यु की वजह स्पष्ट होगी।

प्रश्न : यमुना पट्टी पर अवैध शराब का धंधा जोरों पर है, उस पर नियंत्रण क्यों नहीं हो रहा? पुष्पेंद्र कालपी

उत्तर : टीमें बनाकर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।

प्रश्न : होली के हुड़दंग में आपराधिक घटनाएं न हों, इसके लिए क्या योजना बनाई गई है? राजेश कुमार, इंदिरा नगर

उत्तर : निश्चित तौर पर त्योहार के दौरान हुड़दंग में घटनाएं हो जाती हैं। उनके नियंत्रण के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि अगर कहीं बवाल की सूचना आती है तो सूचना को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न : धरना प्रदर्शन या अन्य आंदोलन करने पर पुलिस प्रदर्शनकारियों से दु‌र्व्यवहार क्यों करती है? कपिल यादव, कोंच

उत्तर : ऐसा कुछ नहीं है। अनुमति लेकर किए गए प्रदर्शन पर रोक नहीं है लेकिन यदि प्रदर्शन में कानून विरुद्ध कार्य होता है तो कार्रवाई करना मजबूरी होती है।

प्रश्न : वर्ष 2016 में मैंने प्लाट खरीदा था, उस पर पड़ोसी कब्जा कर रहे हैं? विवेक मिश्रा, जालौन

उत्तर : प्रार्थना पत्र दें जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न : चोरी की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस गश्त क्यों नहीं बढ़ाती ? अनिरुद्ध अवस्थी, कुठौंद

उत्तर : थानाध्यक्ष को निर्देश देकर गश्त बढ़ाया जाएगा।

प्रश्न : कोंच में जाम की समस्या खत्म करने के लिए वन-वे व्यवस्था लागू क्यों नहीं हो रही? संजीव तिवारी, अध्यक्ष बार संघ कोंच

उत्तर : कैलिया बाईपास से सुबह आठ से रात आठ बजे तक बड़े वाहनों को निकालने की प्लानिग बनाई जाएगी, जिससे नगर में जाम न लग सके।

प्रश्न : थानों में आगंतुक रजिस्टर अपडेट क्यों नहीं हैं? शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन रामपुरा

उत्तर : हर ताने में आगंतुक रजिस्टर प्रभावी हैं। आपके सुझाव पर उसे और बेहतर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी