भारी वाहनों का नगर में प्रवेश रोकेगा पुलिस बल

संवाद सहयोगी कोंच नगर में भारी वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए पूर्व में जो पांच स्थल याताया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:46 PM (IST)
भारी वाहनों का नगर में प्रवेश रोकेगा पुलिस बल
भारी वाहनों का नगर में प्रवेश रोकेगा पुलिस बल

संवाद सहयोगी, कोंच : नगर में भारी वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए पूर्व में जो पांच स्थल यातायात निरीक्षक के माध्यम से चयनित किए गए थे उन पर दो सिपाहियों की नियुक्ति कर दी गई है। अन्य बचे तीन स्थलों पर होमगार्ड के जवानों से ही काम चलाया जाएगा।

बीते माह यातायात निरीक्षक लाखन सिंह ने नगर में भारी वाहनों के प्रवेश की दैनिक जागरण में छपी खबर के बाद नगर में पांच ऐसे स्थल चयनित किए थे जहां से भारी वाहनों का आवागमन होता है। पांच चयनित स्थलों में पहाड़गांव चुंगी पेट्रोल पंप के पास ,कैलिया मार्ग पर दोहरा मंदिर के समीप, महेशपुरा मार्ग पर बाईपास मोड़ एवं मार्कंडेश्वर तिराहा तथा रेलवे फाटक के समीप है। बार संघ के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में एसपी डॉ. यशवीर सिंह से चयनित स्थलों पर यातायात सिपाही भेजे जाने की बावत प्रश्न पूछा था। इसके बाद एसपी ने तत्काल दो सिपाहियों को नगर में भेज दिया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि उन्हें दो यातायात पुलिस के सिपाही मिल चुके हैं जिनकी तैनाती भी कर दी गई है। स्टाफ कम होने के कारण अन्य तीन स्थलों पर पुलिस व होमगार्ड के जवानों से ट्रैफिक कंट्रोल कराया जाना प्रारंभ करा दिया गया है। भारी वाहन नगर में प्रवेश न कर सकें इसके लिए कड़ी हिदायत स्थलों पर तैनात सिपाहियों को दो गई है।

chat bot
आपका साथी