जालौन में एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ पुलिस ने पाई सफलता, धर दबोचा डेढ़ साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश

कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ बीते डेढ़ वर्ष से फरार आरोपित को मुखबिरी की सटीक सूचना के आधार पर धर दबोचा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:00 AM (IST)
जालौन में एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ पुलिस ने पाई सफलता, धर दबोचा डेढ़ साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश
जालौन में एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ पुलिस ने पाई सफलता, धर दबोचा डेढ़ साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश

संवाद सहयोगी, कालपी : कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ बीते डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को जोल्हूपुर मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने इनामी बदमाश को जेल भेज दिया है।

कोतवाली में कोतवाल शिवगोपाल सिंह ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में जोल्हूपुर मोड़ से मदारीपुर जाने वाली सड़क पर घूम रहा है। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही कोतवाल शिवगोपाल सिंह, एसआई योगेश पाठक, गजेंद्र प्रताप सिंह व एसटीएफ के एसआई शैलेंद्र कुमार के साथ जोल्हूपुर मोड़ पहुंचे जहां पर उक्त युवक पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास एक तमंचा व दो कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान शुरूआत में उसने तरह तरह की कहानियां बताई लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने कई घटनाओं के बारे में बताया। कोतवाल शिवगोपाल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक भागवेंद्र सिंह निवासी ग्राम बम्हौरा थाना चुर्खी है। जो कि 25 हजार का इनामी अपराधी है। जिसकी तलाश में पुलिस बीते डेढ़ साल से जुटी थी। इसके विरुद्ध कालपी, चुर्खी व कानपुर देहात के राजपुर थाने में लूट व अन्य मुकदमें दर्ज हैं। तीनों ही जिलों की पुलिस लगातार आरोपित की तलाश में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही थी, आखिरकार पुलिस को सोमवार को सफलता हासिल कर ली।

chat bot
आपका साथी