कीचड़ में फिसलकर गिरते लोग, दो कदम चलना दूभर

नगर में हर मार्ग की हालत हो चुकी खराब जर्जर मार्ग पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:04 AM (IST)
कीचड़ में फिसलकर गिरते लोग, दो कदम चलना दूभर
कीचड़ में फिसलकर गिरते लोग, दो कदम चलना दूभर

फोटो 9 ओआरआई 27

- नगर में हर मार्ग की हालत हो चुकी खराब, जर्जर मार्ग पर रहती गंदगी संवाद सहयोगी, कालपी : नगर की सड़कों पर चार कदम चलना भी दूभर हो गया है। हर मार्ग कीचड़ व गंदगी से अटा पड़ा है। बुधवार को बस स्टैंड जा रहा दिव्यांग बिजली घर के सामने गिरकर चोटिल हो गया। राहगीरों ने मदद की।

नगर में हाईवे से लेकर अंदरूनी सभी सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। जर्जर मार्ग पर बारिश के मौसम में केवल कीचड़ ही नजर आता है। मुख्य बाजार होने के चलते ग्रामीण इलाकों से भी लोग यहीं खरीदारी करने आते हैं। गंदगी देख रास्ता बदलते हैं तो एक जैसी कहानी नजर आती है। बुधवार की दोपहर छौंक निवासी दिव्यांग चंद्रप्रकाश खरीदारी के बाद गांव वापस जाने जे लिए बस स्टैंड जा रहा था। बिजली घर के समीप पहुंचे तो रास्ते में जलभराव व कीचड़ था। जैसे ही निकलने लगे तो फिसलकर गिर गए। उनके सिर में चोट लग गई। पास खड़े इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह ने सहारा दिया और एक किनारे बैठाया। दरअसल, ऐसे वाकये रोज ही देखने को मिलते हैं। चंद्रप्रकाश के मुंह से यही निकला, यहां के मार्ग से अच्छे तो गांव के रास्ते हैं।

chat bot
आपका साथी